बॉलीवुड

फ्लर्टिंग से बचने के लिए जाह्नवी कपूर ने ऑरी को बताया था अपना पति, 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस ने कहा- 'कई लोग मुझे अपना...'

Janhvi Kapoor Latest Interview: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की नई रोमांटिक-कॉमेडी परम सुंदरी (Param Sundari) से दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। इस बीच जाह्नवी कपूर ने एक मजेदार खुलासा किया कि उन्होंने एक बार अपने दोस्त ऑरी को को...
Janhvi Kapoor Latest Interview

Image Source: IMDb

Janhvi Kapoor Latest Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी नई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जाह्नवी कपूर की ये फिल्म रिलीज होने के बाद से बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। फिल्म परम सुंदरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। इन सब के बीच जाह्नवी कपूर का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासे करती नजर आईं। जाह्नवी कपूर ने इस दौरान ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) यानी ऑरी (Orry) को लेकर कुछ ऐसा बताया जिसने सबको हैरान कर दिया है।

जाह्नवी कपूर ने ऑरी को बताया था 'पति'

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। इसी वजह जाह्नवी कपूर का अभी हाल ही में दिया गया एक इंटरव्यू है। जिसमें जाह्नवी कपूर ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसने सबके होश उड़ा दिए। IMDb के शो स्पीड डेटिंग में जाह्नवी ने खुलकर बताया कि वो अपने दोस्त ऑरी को अपना हसबैंड बता चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार कहा कि मैं शादीशुदा हूं। LA में कई वेटर्स मुझे अपना फोन नंबर देते थे या कुछ ऐसा लाते जो मैंने ऑर्डर नहीं किया। एक बार मैं ऑरी के साथ थी तो मैंने उनसे कह दिया कि वो मेरा हसबैंड है।' जाह्नवी कपूर का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

फिल्म में जाह्नवी कपूर संग नजर आए ये सितारे

इस इंटरव्यू के साथ-साथ जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म परम सुंदरी को लेकर खबरों में हैं। तुषार जलोटा (Tushar Jalota) के डायरेक्शन में बनी फिल्म परम सुंदरी में जाह्नवी कपूर के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), सौम्या मुखर्जी (Saumya Mukherjee), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), और अनुपम खेर (Anupam Kher) भी अहम रोल में हैं। जाह्नवी कपूर के इस इंटरव्यू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited