बॉलीवुड

AP Dhillon संग तारा सुतारिया की पिक्स पर कथित बॉयफ्रेंड Veer Pahariya ने किया कमेंट, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में दिया रिप्लाई

Veer Pahariya Comments on Tara Sutaria Pics With Ap Dhillion: कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya ) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में अब तारा सुतारिया की लेटेस्ट पिक्स पर वीर पहाड़िया ने कमेंट कर लोगों का ध्यान खींच लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Veer Pahariya Comments on Tara Sutaria Pics With Ap Dhillion: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी पर्सनल के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के अफेयर की अफवाहों के बाद से ही वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) चर्चा में बने हुए हैं। दोनों लवबर्ड्स ने अभी तक अपनी डेटिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि दोनों के सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स एक अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Pics Credit: Google

तारा सुतारिया ने मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के साथ कई पिक्स शेयर की थी। इन पिक्स ने फैन्स को हैरान कर दिया था। तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों की सिजलिंग केमिस्ट्री इन पिक्स में बखूबी नजर आई। इन पिक्स ने इंटरनेट पर मौजूद सभी लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। वहीं दूसरी ओर वीर पहाड़िया भी तारा सुतारिया की फोटोज पर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा 'मेरा' लिखते हुए स्टार और हार्ट के साथ एमोजी शेयर की। वीर पहाड़िया के कमेंट का रिप्लाई देते हुए तारा सुतारिया ने भी हार्ट की एमोजी के साथ लिखा, 'मेरा।' दोनों के कमेंट्स ने लोगों को कन्फ्यूजन में डाल दिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वीर पहाड़िया ने इसी साल अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फाॅर्स' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस मूवी में वीर पहाड़िया के अपोजिट सारा अली खान को कास्ट किया गया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही थी। दूसरी ओर तारा सुतारिया आखिरी बार फिल्म 'अपूर्वा' में नजर आई थीं। इस मूवी में तारा सुतारिया की एक्टिंग शानदार थी।

End Of Feed