बॉलीवुड

The Bengal Files First Review: बंगाल का डरावना इतिहास देख रो पड़ेगी रूह...

The Bengal File First Review: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म द बंगाल फाइल्स के प्री-रिलीज शोज से सामने आ रहे रिएक्शन्स से साफ है कि विवेक अग्निहोत्री ने इतिहास का एक अहम चैप्टर पेश किया है, जो बेहद डरावना है।

FollowGoogleNewsIcon

The Bengal File First Review: द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वॉर से लोगों के बीच में खलबली पैदा करने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म द बंगाल फाइल्स लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री के दावे के अनुसार उन्होंने द बंगाल फाइल्स में पश्चिम बंगाल के इतिहास के उन पन्नों को दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की है, जो सालों से छुपाए जाते रहे हैं। इसी कारण उनका इतना विरोध हो रहा है और उन्हें जान से मारने तक की धमकियां आ रही हैं। विवेक के तर्कों को उनके विरोधी सिरे से नकार रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्होंने एक एजेंडे के तहत ये मूवी बनाई है ताकि पश्चिम बंगाल की छवि खराब की जा सके। विवेक और उनके विरोधियों में से किसकी बात सही है, इसका पता कैसे लगा जाए? इसका जवाब मिलेगा फिल्म द बंगाल फाइल्स से जो 5 सितम्बर के दिन रिलीज हो रही है। इस फिल्म को देखने के बाद ही बताया जा सकेगा कि कौन सही बोल रहा है और कितना सही बोल रहा है? फिल्म तो अपने तय समय पर ही रिलीज होगी लेकिन उससे पहले हम आपके लिए इसका फर्स्ट रिव्यू लेकर आए हैं ताकि आपको अंदाज लगे कि विवेक अग्निहोत्री ने कैसी मूवी बनाई है।

Image Source: The Bengal Files

फिल्म द बंगाल फाइल्स के निर्माताओं ने विदेशी ऑडियंस के लिए खास स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था, जिसकी वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन्हें देखने के बाद कहा जा सकता है कि विवेक ने द बंगाल फाइल्स में कुछ तो ऐसा जरूर परोसा है कि पश्चिम बंगाल का डरावना इतिहास देखकर दर्शकों की रूह तक रो पड़ी है। द बंगाल फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दर्शक द बंगाल फाइल्स को हार्ड हिटिंग, हॉन्टिंग और शॉकिंग बता रहे हैं। फिल्म को देखते हुए दर्शकों के चेहरे की भाव भंगिमाएं ऐसी हैं कि कोई भी द बंगाल फाइल्स को देखने के लिए उत्साहित हो जाए कि इसमें ऐसा क्या है? अगर एक लाइन में कहा जाए तो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स हिला देने वाली है, जो अंदर से झकझोंर देगी।

बताते चलें कि फिल्म द बंगाल फाइल्स साल 1946 में हुए डायरेक्टर एक्शन डे पर आधारित है, जिसे ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स के नाम से भी जाना जाता है। विवेक अग्निहोत्री ने द बंगाल फाइल्स में दिखाने की कोशिश की है कि बंगाल में सालों पहले जो घटना घटी थी, उसके जख्म अभी भरे नहीं हैं और एक बार फिर से बंगाल में वैसी ही परिस्थितियां पैदा हो गई हैं। विवेक द्वारा की गई ये तुलना कितनी सही है और कितनी गलत इसका फैसला ऑडियंस इस वीकेंड करेगी लेकिन इतना तय है कि द बंगाल फाइल्स में दर्शकों को काफी कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं है। फिल्म द बंगाल फाइल्स में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सास्वत मुखर्जी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वैसे आप द बंगाल फाइल्स देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed