बॉलीवुड

Baaghi 4: न्यूड सीन्स से लेकर गालियों वाले डायलॉग पर पड़ा CBFC का डंडा, 23 कट्स के बाद क्लियर हुई मूवी

Baaghi 4 get CBFC Certificate: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 कल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। ​सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( CBFC) ने फिल्म को 'a' सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि इससे पहले फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है वो बदलाव
Baaghi 4 get CBFC Certificate:

Image Source: Baaghi 4 Trailer

Baaghi 4 get CBFC Certificate: टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) की फिल्म बागी 4( Baaghi 4) को रिलीज होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म का टाइगर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) के साथ एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू ( Harnaaz Kaur Sandhu) और सोनम बाजवा( Sonam Bajwa) लीड रोल में है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। इसके इंटेन्स एक्शन सीन्स अभी से फैंस को काफी उत्साहित कर रहे हैं। अब रिलीज से पहले सीबीएफसी बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट लगाकर बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में 23 कट्स लगे हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने किए बागी 4 में बदलाव

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( CBFC) ने फिल्म में 23 कट लगवाए हैं। फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स को हटाया गया है। जिसमें शामिल हैं, फिल्म में हीरो कॉफीन के ऊपर खड़ा है, उसे हटवाया गया है। एक सीन में दीये से सिगरेट जलाई जा रही है, उसे भी हटाने को कहा है। फिल्म से ईसा मसीहा पर चाकू फेंकने का सीन भी हटाया गया है। इसी के साथ फिल्म में एक 13 सेकेंड का सीन था, जिसमें कटे हाथ से सिगरेट जलाई जा रही थी, उसे भी हटाया गया है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म में जहां ज्यादा गाली का प्रयोग किया गया है, उसे भी हटाने को बोला गया है। साथ ही कुछ जगहों पर सीन को बीप करने को कहा है। इन सभी बदलावों के बाद बागी 4 को A सर्टिफिकेट मिला। सेंसर सर्टिफिकेशन में फिल्म की लेंथ 157.50 मिनट है. फिल्म 2 घंटे 37 मिनट और 5 सेकंड लंबी है। यह कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited