बॉलीवुड

रिलीज से पहले विवादों में फंसी 'द बंगाल फाइल्स', विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Vivek Agnihotri The Bengal Files in Trouble: फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की आगामी फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। गोपाल मुखर्जी (Gopal Mukherjee) के पोते ने इस बात से नाराज होकर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

FollowGoogleNewsIcon

Vivek Agnihotri The Bengal Files in Trouble: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म द बंगाल फाइल्स का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बाते हो रही रही हैं। कोई फिल्म फिल्म द बंगाल फाइल्स के पक्ष में नजर आया तो किसी ने विरोध किया। लेकिन अब इन सब के बाद फिल्म फिल्म द बंगाल फाइल्स विवादों में आ गई है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Image Source: The Bengal Files Movie

विवेक अग्निहोत्री के पर हुई FIR

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है। India Today की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल के इतिहास के कुछ अहम और संवेदनशील पन्नों को पर्दे पर दिखाने का दावा करने वाली इस फिल्म में गोपाल मुखर्जी (Gopal Mukherjee) जिन्हें गोपाल पाठा के नाम से जाना जाता है के गलत चित्रण पर विवाद हो गया है। इसको लेकर गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी (Shantanu Mukherjee) ने विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। शांतनु मुखर्जी ने कहा कि फिल्म बनाने से पहले विवेक अग्निहोत्री ने उनसे कोई बात नहीं की। शांतनु मुखर्जी के इस एक्शन से बाद बी-टाउन में काफी हलचल मच गई है। फिल्म के ट्रेलर में गोपाल मुखर्जी 'एक था कसाई गोपाल पाठा' कहकर दिखाया गया है। आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर की रिलीज से पहले भी काफी विवाद हुआ था। कोलकता पुलिस ने विवेक अग्निहोत्री को फिल्म ट्रेलर रिलीज करने की अनुमति भी नहीं दी। इस बात से विवेक अग्निहोत्री काफी नाराज भी हो गए थे।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म द बंगाल फाइल्स को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहले पार्ट का नाम द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ (The Bengal Files: Right to Life) है। ये फिल्म 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

End Of Feed