• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बॉलीवुड

सलमान खान की 'सिकंदर' को ठीक से पेश नहीं कर पाए ए. आर. मुरुगादॉस, कहा- 'कंट्रोल नहीं कर..'

A. R. Murugadoss on Sikandar Flop: डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस (A. R. Murugadoss) की सलमान खान (Salman Khan) स्टारर सिकंदर (Sikandar) बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। अब ए. आर. मुरुगादॉस ने एक इंटरव्यू में फिल्म सिकंदर के फ्लॉप होने की वजह बताई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

Follow
GoogleNewsIcon

A. R. Murugadoss on Sikandar Flop: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं। जिसकी वजह से भाईजान के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इसी साल 28 मार्च को रिलीज हुई फिल्म सिकंदर (Sikandar) ने सलमान खान के स्टारडम पर ही सवाल उठे दिए थे। सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म को देखने के बाद लोग सलमान खान की जमकर आलोचना करते नजर आए। अब इन सब से बीच डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस (A. R. Murugadoss) ने फिल्म फ्लॉप होने की वजह पर चुप्पी तोड़ी है। ए. आर. मुरुगादॉस ने बताया कि फिल्म सिकंदर क्यों फ्लॉप हुई।

A R Murugadoss on Sikandar Flop

Image Source: IMDb

इस वजह से फ्लॉप हुई 'सिकंदर'

सलमान खान की फ्लॉप फिल्म सिकंदर एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस ने इस मूवी के फ्लॉप होने की वजह पर से पर्दा उठाया है। Valaipechu Voice को दिए इंटरव्यू में ए. आर. मुरुगादॉस ने कहा कि 'बेस स्टोरी बहुत इमोशनल थी। ये एक राजा की कहानी है जो अपनी पत्नी को सही से नहीं समझता। हम में से कई लोग ऐसे ही हैं जिन्हें मां, पत्नी या दोस्तों के साथ रिश्तों की कदर तब होती है जब वो चले जाते हैं। फिल्म में राजा अपनी पत्नी को खो देता है, और उसकी बॉडी के अंग तीन लोगों को दान कर दिए जाते हैं। फिर वो उन लोगों को ढूंढता है ताकि वो अपनी पत्नी के लिए जो नहीं कर सका वो कर सके। इस बीच वो पूरे गांव का दोस्त बन जाता है। कहानी काफी दमदार थी लेकिन मैं इसे अच्छे से पेश नहीं कर पाया।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'फिल्म गजनी मैं बना सका क्योंकि वो रीमेक थी पहले कर चुका था। 'सिकंदर' ओरिजिनल थी, तो उतना कंट्रोल नहीं कर पाया।'

फिल्म में नजर आए थे ये सितारे

फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), और शर्मन जोशी (Sharman Joshi) जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म सिकंदर को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे है...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
End Of Feed