बॉलीवुड

गणेश चतुर्थी से पहले Times Music ने लोगों को दिया तोहफा, लॉन्च किया भाक्ति गानों का कलेक्शन

Times Music Ganesh Chaturthi Music Collection: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार 27 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा और इस बार बॉलीवुड के स्टार्स और म्यूजिक इंडस्ट्री इस उत्सव को और खास बनाने के लिए तैयार हैं। टाइम्स म्यूजिक (Times Music) ने गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के लिए खास भक्ति भजनों का एक शानदार कलेक्शन लॉन्च किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
Times Music Ganesh Chaturthi Music Collection

Image Source: Times Music Youtube

Times Music Ganesh Chaturthi Music Collection: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और टाइम्स म्यूजिक (Times Music) इस बार भक्तों के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आया है। टाइम्स म्यूजिक ने अपने नए भक्ति गाने 'जय श्री गणेशा' (Jai Shree Ganesha) को रिलीज किया है। जिसमें म्यूजिक की दुनिया के बादशाह शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने अपने बेटों सिद्धार्थ महादेवन (Siddharth Mahadevan) और शिवम महादेवन (Shivam Mahadevan) के साथ अपनी जादुई आवाज दी है। ये गाना परंपरा और मॉडर्न बीट्स का शानदार मिश्रण है। जो गणपति बप्पा के भक्तों के लिए इस सीजन का सबसे बड़ा गाना बनने वाला है। इस कलेक्शन में कई धांसू गाने भी है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

इस कलेक्शन में 'श्री सिद्धिविनायक मंत्र और आरती' (Shree Siddhivinayak Mantra & Aarti) जैसे गाने हैं जिनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज दी। दूसरा बड़ा गाना है 'श्री गणेशाय धीमहि' (Shree Ganeshay Dheemahi), जिसे शंकर महादेवन ने पहले गाया और बाद में मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने इसे नए अंदाज में पेश किया। इस कलेक्शन में 'घालिन लोटांगण' (Ghalin Lotangan) और 'सुखकर्ता दुखहर्ता' (Sukhkarta Dukhharta) जैसे गाने भी हैं, जिन्हें विशाल-शेखर (Vishal-Shekhar) ने अपनी आवाज दी। 'लालबागच्या राजाची आरती' (Lalbaug Rajachi Aarti) मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) के भक्तों के लिए खास है।

टाइम्स म्यूजिक ने इस साल कई नए गाने भी रिलीज किए। सोनू निगम (Sonu Nigam) और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने पहली बार साथ में 'हे बप्पा मोरया' (Hey Bappa Morya) गाया, जिसके म्यूजिक को राजिब-मोना-रॉय (Rajib-Mona-Roy) ने कंपोज किया। सुनीधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने मराठी में 'गणराज तू' (Ganraj Tu) गाकर फैंस को सरप्राइज दिया। हेमा मालिनी (Hema Malini) और उनकी बेटियों ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) ने भी 'वक्रतुंड महाकाय' (Vakratunda Mahakay) गाया जो इस एल्बम का खास हिस्सा है।

टाइम्स म्यूजिक ने 'जय श्री गणेशा' को अपने स्पिरिचुअल यूट्यूब चैनल (Times Music Spiritual YouTube Channel) और गाना (Gaana) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited