बॉक्स ऑफिस

Mahavatar Narsimha Box Office: 300 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है आश्विन कुमार की फिल्म, देखें टोटल कलेक्शन

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: डायरेक्टर आश्विन कुमार की पौराणिक एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Mahavatar Narsimha) हर गुजरते दिन के साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आने वाले दिनों में यह मूवी 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Mahavatar Narsimha box office collection day 24: मशहूर डायरेक्टर आश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के दिन से लेकर अब यह एनिमेटेड पौराणिक महाकाव्य ऑडियंस का दिल जीतने में सफल रहा है। इस मूवी ने साल 2025 में अब तक रिलीज हुईं साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों के रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि 'महावातर नरसिम्हा' ने 24वें दिन भी सभी भाषाओं में तगड़ी कमाई की है। अब यह मूवी धीरे-धीरे 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है।

Pic Credit: IMDb

ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 'महावतार नरसिम्हा' ने सभी भाषाओं में 24वें दिन भारत में 7.31 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की है। रविवार के कलेक्शन के बाद 'महावतार नरसिम्हा' भारत में अब तक 202.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने एम् सफल रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यह आंकड़ा 257 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस मूवी को ट्रेड एक्सपर्ट्स ने काफी दिनों पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।

अश्विन कुमार के निर्देश में बनी फिल्म 'महावातर नरसिम्हा' का निर्माण होम्बले फिल्म्स व क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। यह मूवी भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक 'नरसिम्हा' पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने 15 करोड़ रुपये की रकम खर्च की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों के बाद इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है।

End Of Feed