बॉक्स ऑफिस

Coolie Box Office Collection: 200 करोड़ी होने से एक कदम दूर है 'कुली', चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर

Coolie Box Office Collection Day 4: फेमस डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की धांसू एक्शन फिल्म कुली (Coolie) ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म कुली ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Rajinikanth Coolie Box Office Collection

Image Source: Coolie Movie

Coolie Box Office Collection Day 4 Early Estimate: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की लीड रोल वाली फिल्म कुली (Coolie) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म कुली पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म कुली ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। इन सब के बीच अब फिल्म कुली की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन बिन धमाकेदार कमाई की है। फिल्म कुली की कमाई के नए आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म कुली ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है।

'कुली' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस मचाया धमाल

रजनीकांत की फिल्म कुली एक बार फिर अपनी कमाई को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म कुली ने पहले दिन की तरह चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की फिल्म कुली ने चौथे दिन 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म कुली की कुल कमाई 194.25 करोड़ रुपये हो गई है। माना जा रहा है कि फिल्म कुली जल्द ही इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। लेकिन आपको बताते चले की ये कमाई के अधिकारिक आंकड़ा अभी सामने आना बाकी है, जिसमें बदलाव हो सकता है। फिल्म की कमाई के नए आंकड़ों ने फैंस और मेकर्स का दिल खुश कर दिया है।

फिल्म में इन सितारों ने मचाया धमाल

लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन (Nagarjuna), श्रुति हासन (Shruti Haasan), उपेंद्र (Upendra), सौबिन शाहिर (Soubin Shahir) और सत्यराज (Sathyaraj) जैसे सितारे हैं। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) का कैमियो भी जो काफी चर्चा में बना हुआ है। रजनीकांत की फिल्म कुली की कमाई को लेकर आपकी राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited