बॉक्स ऑफिस

Param Sundari Box office Day 1: धांसू ओपनिंग लेने में सफल रहेगी सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाएगी इतने करोड़

Param Sundari Box office Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundari) इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। 'परम सुंदरी' को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सिद्धार्थ-जान्हवी की मूवी ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रहेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Param Sundari Box office Day 1: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई रोमांटिक मूवी 'परम सुंदरी' 29 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जान्हवी कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगी। 'परम सुंदरी' का ट्रेलर और कई गाने मेकर्स लोगों के बीच रिलीज कर चुके हैं, जो सभी को पसंद आ रहे हैं। ऑडियंस की ओर से सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। नई जनरेशन फिल्म को देखने के लिए बेताब है। 'परम सुंदरी' को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की यह मूवी शानदार ओपनिंग लेने वाली है।

Pic Credit: IMDb

पहले दिन डबल डिजिट की ओपनिंग लेगी 'परम सुंदरी'

पिंकविला के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' पहले दिन 10 से 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रहेगी। दिलचस्प बात यह है कि इस हफ्ते बॉलीवुड की कोई बड़ी रिलीज नहीं है और इसका फायदा 'परम सुंदरी' को होने वाला है। अगर यह मूवी पहले दिन डबल डिजिट की ओपनिंग लेती है तो शनिवार और रविवार के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिल सकता है।

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन दिखाई देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने 45 करोड़ रुपये का खर्चा किया है। इस मूवी में मनजोत सिंह और संजय कपूर सहित कई एक्टर्स अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। वैसे आप सिद्धार्थ-जान्हवी की इस मूवी को देखने के लिए कितने बेताब हैं? इस बारे में अपनी राय कमेंट्स के जरिए जरूर दें।

End Of Feed