बॉक्स ऑफिस

War 2 Box office Day 14: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का हुआ डब्बा गोल, कमाए कुल इतने रुपये

War 2 Box office Day 14: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'वॉर 2' को बॉक्स ऑफिस पर अब ऑडियंस का प्यार मिलना कम होता दिखाई दे रहा है। यह मूवी 14 दिनों के अंदर 230 करोड़ रुपये भी कमा नहीं पाई है।
War 2 Total Collection

Images Source: IMDb

War 2 Box office Day 14: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' (War 2) का दबदबा अब बॉक्स ऑफिस पर कम होता दिखाई दे रहा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 'वॉर 2' में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी अभी तक 230 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। आइए देखें फिल्म ने 14वें दिन कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

निराशाजनक रही है 'वॉर 2' की कमाई

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना आधिकारिक तौर पर अपना दूसरा हफ्ता पूरा किया है। दो हफ्ते होने के बाद भी यह मूवी कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है। बुधवार को कई जगहों पर गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने के बावजूद वॉर 2' की कमाई में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। Sacnilk के मुताबिक इस मूवी ने बुधवार के दिन कुल 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 14 दिनों के अंदर 'वॉर 2' 229.5 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो 'वॉर 2' का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर 2' को हिट कराने के लिए हर कामयाब कोशिश की लेकिन वो असफल ही साबित हुए। इस मूवी को बनाने में आदित्य चोपड़ा ने 400 करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए थे। फिल्म में बॉबी देओल का भी कैमियो देखने को मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited