बॉक्स ऑफिस

Saiyaara Box Office: 19 दिनों के बाद भी करोड़ों छाप रही है अहान-अनीत की फिल्म, देखें आंकड़े

Saiyaara Box Office Collection Day 19: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' ने कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस इतिहास रच दिया है। 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बाद इस मूवी ने 19वें दिन भी करोड़ों रुपये का कारोबार किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Saiyaara Box Office Collection Day 19: अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म 'सैयारा' से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है। 18 दिनों के अंदर फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार किया। इस मूवी की कमाई से निर्माताओं को तगड़ा मुनाफा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'सैयारा' 19 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है। आइए देखें यह मूवी अब तक कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।

Pic Credit: IMDb

19वें दिन 'सैयारा' ने कमाए केवल इतने करोड़

ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk द्वारा शेयर किए नंबर्स के मुताबिक अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार के दिन 2.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है। 19 दिनों के बाद भले इस मूवी की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, इसके बावजूद फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर 304.60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है। उम्मीद की जा रही है कि यह मूवी धीरे-धीरे ही 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लेगी।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही है। इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा राजेश कुमार, वरुण बडोला, आलम खान और शान ग्रोवर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओ में मौजूद हैं। सिनेमाघरों में देखने के बाद ऑडियंस को 'सैयारा' की ओटीटी रिलीज का इंतजार है।

End Of Feed