बॉक्स ऑफिस

Dhadak 2 Box Office Day 5: कछुए की चाल जैसी धीमी पड़ी 'धड़क 2', कमाई में छूटे मेकर्स ने पसीने

Dhadak 2 Box Office Day 5: बॉलीवुड फिल्म 'धड़क 2' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही। फिल्म के पांचवें दिन के आकडे आ गए हैं जो एक चिंता का विषय है। अब तक फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा जानिए इस रिपोर्ट में।
Dhadak 2 Box Office Day 5

Image Source: X (Twitter)

Dhadak 2 Box Office Day 5: अगस्त 1 को रिलीज हुई फिल्म 'धड़क 2' की कहानी भले ही दमदार निकली लेकिन पता नहीं इसे जनता का ज्यादा प्यार नहीं मिल पा रहा। मेकर्स को उम्मीद थी कि पहले की तरह दूसरे सीक्वल को भी भरपूर प्यार मिलेगा लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। फिल्म को रिलीज हुए पाँच दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हाल काफी बुरा है। इसी के साथ अभी कुछ समय पहले फिल्म के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए जिसे देख मेकर्स परेशानी में है। तो चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) ने मंगलवार को सिर्फ 1.36 करोड़ रुपया ही कमाए जो अब तक का बेहद कम कलेक्शन है। दिन पर दिन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ रही है। अब पाँच दिन बाद फिल्म सिर्फ 15.09 करोड़ रुपए ही कमा पाई। ये फिल्म 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार' के आगे टिक नहीं पाई। हालांकि इस फिल्म का मुकाबला 'सैयारा' से था क्यूँकि दोनों ही रोमांटिक फिल्में हैं। अब भी बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का ही क्रेज जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है।

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की कमेस्ट्री लोगो को काफी पसंद आई। बॉलीवुड को ये एक नई फ्रेश जोड़ी मिली है। फिल्म 'धड़क 2' कहानी कुछ इस प्रकार है नीलेश और विधि एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन इनके रिश्ते में बाधा तब आती है जब दोनों के रिश्ते में जातिवाद जगह लेता है। नीलेश नीची और विधि उची कास्ट से तालुक रखते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited