हरियाणवी

मासूम शर्मा- अमित सैनी के बाद इस फेमस रैपर के गाने हुए बैन, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की पहचान बदलने चला था सिंगर

Dandha Nyoliwala Songs Banned: अब हरियाणा में गन कल्चर और बदमाशी भरे गाने कोई नहीं गा पाएगा। हरियाणा सरकार पुरी तरह से एक्शन में आ गई है और एक-एक कर सभी गानों को बैन किया जा रहा है । मासूम शर्मा से शुरू हुए विवाद के बाद अब इस फेमस रैपर का नंबर आ गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Dandha Nyoliwala Songs Banned: हरियाणा सरकार गन कल्चर के प्रति पुरी तरह से सचेत हो गई है। म्यूजिक इंडस्ट्री में हर ऐसे गानों को चुन-चुनकर बैन किया जा रहा है जिसमें बदमाशी जैसी बोल-चाल का इस्तेमाल किया गया है। करीब एक महीने फेल फेमस सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के लगभग 6 गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया था। जिसके बाद सिंगर ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ पक्षपात कर रही है। हालांकि इस कड़ी में मासूम शर्मा अकेले नहीं हैं, अब उनके साथ अमित सैनी रोहतकिया, अंकित बलियान और अब एक और रैपर जुड़ गए हैं।

Dandha Nyoliwala Songs Banned

जी हां हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि फेमस यूट्यूबर ढांडा न्योलीवाला( Dandha Nyoliwala) हैं। जो अपने रैप से छा गए थे, उनके फेमस गाने 'इलीगल' पर बैन लग दिया है। ढांडा न्योलीवाला( Dandha Nyoliwala) ने अप टू यू, रशियन बड़ाना, ईगो किल्लर, नो मर्सी जैसे हिट गाने दिए हैं। लोगों के बीच रैपर बहुत फेमस हैं।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने अब यूट्यूब से लगभग 30 गाने हटा दिए हैं, जिनमें मासूम शर्मा (जिनके लगभग 10 गाने बैन थे), गजेंद्र फोगट, अंकित बालियान ( Ankit Baliyan) और नरेंद्र भगाना जैसे जाने-माने कलाकारों के नाम शामिल हैं। इस चल रहे अभियान ने विवाद को जन्म दे दिया है, मासूम शर्मा जैसे कुछ कलाकारों का दावा है कि उन्हें अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा था। हालांकि अब साइबर सेल एक-एक कर गन कल्चर पर बने गानों की तलाश कर रहा है और उन्हें बैन करता जा रहा है

End Of Feed