हरियाणवी

अंजली राघव से माफी मांगने के बाद भी नहीं बदले पवन सिंह के तेवर, हरियाणवी एक्ट्रेस ने बताया 'पीआर टीम कर रही है टॉर्चर'

Anjali Raghav on Pawan Singh: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव ने उस दिन की घटना का जिक्र किया, जब पवन सिंह ने उन्हें स्टेज पर छुआ था। हालांकि सिंगर की तरफ से माफी मांगने के बाद भी मामला नहीं सुलझा है, क्योंकि अंजली का कहना है कि पवन सिंह की पीआर टीम उनके पीछे पड़ी है।

FollowGoogleNewsIcon

Anjali Raghav on Pawan Singh: बीते कुछ दिन पहले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह( Pawan Singh) और हरियाणवी आर्टिस्ट अंजली राघव( Anjali Raghav) के बिछ विवाद खड़ा ही गया। पवन सिंह ने अंजली राघव को स्टेज पर ऐसे छुआ, जिसे देखकर लोग उनपर भड़क गए। बाद में अंजली राघव ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह कितना टूट चुकी हैं। हालांकि इस विवाद के बाद सिंगर पवन सिंह ने अंजली राघव से माफी भी मांगी थी। अब एक्ट्रेस ने बताया कि माफी मांगने के बाद भी उन्हें किस तरह से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने जिक्र किया कैसे सिंगर की पीआर टीम उनके साथ बर्ताव कर रही है।

Image Source: Instagram

अंजली राघव( Anjali Raghav) ने भास्कर को दिए इंटरव्यू में उनके साथ हुई पूरी घटना का जिक्र किया। हरियाणवी आर्टिस्ट ने कहा कि पवन सिंह ने उनसे डायरेक्ट माफी नहीं मांगी थी। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के बाद मैं बुरी तरह से टूट चुकी हूं और जिस तरह से लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं यह सहन नहीं हो रहा है। एक्ट्रेस ने पवन सिंह की पीआर टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब टॉर्चर पवन सिंह की पीआर टीम कर रही है, किसी ने मुझसे कहा था कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत स्ट्रॉंग है, वह तुम्हें बर्बाद कर देगी और वैसा ही हो रहा है।

डायरेक्टर ने किया फोन

End Of Feed