बॉलीवुड

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के साथ मासूम शर्मा में मारी बॉलीवुड में धांसू एंट्री, प्रीतम दा संग फोटो शेयर लगाई मुहर

Masoom Sharma in Bollywood: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा (Masoom Sharma) का जलवा अब बॉलीवुड की दुनिया में देखने को मिलने वाला है। अभी हाल ही में मासूम शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर इस खबर पर मुहर लगा दी है। तो चलिए जानते हैं पूरी खबर क्या है...
Masoom Sharma in Bollywood

Image Source: Masoom Sharma Instagram

Masoom Sharma in Bollywood: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा (Masoom Sharma) अपने बयानों और गानों को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं। मासूम शर्मा के गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। मासूम शर्मा का ग्राफ और बढ़ता ही जा रहा है। अभी कुछ महीने पहले मासूम शर्मा के गानों को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी बाद सिंगर के गाने को बैन कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी मासूम शर्मा के फैंस ने उनका साथ नहीं छोड़ा। अब इन सब के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने जानने के बाद मासूम शर्मा के फैंस गदगद हो जाएंगे। मासूम शर्मा बॉलीवुड की फिल्म में गाना गाने वाले हैं।

मासूम शर्मा की बॉलीवुड में हुईं एंट्री

सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर से खबरों में हैं। इसकी वजह मासूम शर्मा की एक पोस्ट है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मासूम शर्मा ने अभी हाल ही में म्यूजिक लेजेंड प्रीतम (Pritam) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर से ज्यादा लोगों का ध्यान मासूम शर्मा के पोस्ट के कैप्शन ने अपनी तरफ खींचा। मासूम शर्मा इस तस्वीर को शेयर करते हुए मासूम शर्मा में लिखा कि 'संगीत की दुनिया के महानायक श्री प्रीतम दा से प्यारी मुलाक़ात हुई और दादा के द्वारा बनाये संगीत पर गाने का सौभाग्य मिला।' बताया जा रहा है कि दोनों फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) में धमाल मचाने वाले हैं।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे ये सितारे

शशांक खेतान (Shashank Khaitan) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रहा ही। मासूम शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited