हरियाणवी

हरियाणवी क्वीन प्रांजल दहिया ने मनाया 24वां जन्मदिन, फूलों के गुलदस्तों से भरे कमरे में ऐसे मनाया जश्न

Pranjal Dahiya Birthday Celebration Pics: हरियाणा के लोगों की जान और दिलों की रानी प्रांजल दहिया( Pranjal Dahiya) 24 साल की हो गई है। अपने सुपरहिट गानों और डांस से फैंस के दिलों पर राज करने वाली प्रांजल दहिया ने बेहद खुसबुरत अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। आइए आपको दिखाते हैं जश्न की तस्वीरें

FollowGoogleNewsIcon

Pranjal Dahiya Birthday Celebration Pics: हरियाणवी डान्सर और अभिनेत्री प्रांजल दहिया( Pranjal Dahiya) ने बीती रात मंगलवार को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। प्रांजल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जन्मदिन के जश्न की फोटोज शेयर की है। जिसमें वह गिफ्ट्स और केक के साथ जन्मदिन एन्जॉय कर रही है। प्रांजल बर्थडे ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही है।

Pranjal Dahiya Birthday Celebration Pics

हरियाणा के लोगों की जान और दिलों की रानी प्रांजल दहिया( Pranjal Dahiya) 24 साल की हो गई है। अपने सुपरहिट गानों और डांस से फैंस के दिलों पर राज करने वाली प्रांजल दहिया ने बेहद खुसबुरत अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। प्रांजल दहिया ने अपने जन्मदिन की पार्टी की फोटोज शेयर की है। बेबी पिंक गाउन में प्रांजल बिल्कुल बेबी डॉल लग रही है। उनके हाथों में फूलों के बड़े-बड़े गुलदस्ते हैं और उनका कमरा गिफ्ट्स से भरा हुआ है। प्रांजल ने एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारी फोटोज शेयर कर फैंस के साथ ये खुशी बांटी है। प्रांजल दहिया की फोटोज जैसे ही अपलोड हुई वह तुरंत सोशल मीडिया पर छा गई।

फैंस दे रहे हैं बधाई

End Of Feed