हरियाणवी

Haryanvi Songs Ban Controversy: अमन गिल ने मासूम शर्मा को बताया गुरु तुल्य, गाने बैन होने पर सरकार से की रिक्वेस्ट

Aman Gill on Haryanvi Song Ban: छलिया, यार बदमाश, छोरा जाट का फेम सिंगर अमन गिल हाल ही में हरियाणा में बैन हुए गानों पर चर्चा करते नजर आए। उन्होंने बताया कि मेरे गानों में किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता फिर भी मेरे गानों को क्यों बैन किया।
Aman Gill on Haryanvi Song Ban

Aman Gill on Haryanvi Song Ban

Aman Gill on Haryanvi Song Ban: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों गानों को बैन करने की चर्चा बनी हुई है। सबसे पहले फेमस सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के गानों को यूट्यूब से बैन किया गया। उसके बाद धीरे-धीरे बाकि गायकों के गानों को भी टारगेट कर बैन किया गया। इन सभी के बीच अब सिंगर अमन राज गिल ने अपनी दिल की बात रखी है। उनके गानों को भी बैन किया गया है। जिसपर सिंगर को गुस्सा आ गया। अपने हालिया इंटरव्यू में अमन गिल ने सरकार से एक रिक्वेस्ट भी की है।

अमन राज गिल ( Aman Raj Gill) हाल ही में यूट्यूब पर इंटरव्यू देते नजर आए। इस मौके पर उन्होंने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बैन हुए गानों पर बात की। सिंगर ने बताया कि उनके गाने को बैन कर दिया गया है। जो गाने कई सालों में हिट हुए उन्हें अचानक से बैन कर देना हमारे लिए बहुत नुकसानदायक होता है। अमन ने जिक्र किया कि सबसे पहले मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के गानों को बैन किया गया, वह मेरे लिए गुरु तुल्य हैं। उन्होंने हरियाणवी गानों को बिलबोर्ड पर ला दिया था। अगर प्रदेश के गायक यूट्यूब से कमाई करते हैं तो इससे हरियाणा राज्य को भी फायदा मिलेगा। अपने गानों का जिक्र करते हुए अमन ने लिखा कि मेरे गानों में कोई भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं होता है फिर भी मेरे गाने बैन कर दिए गए।

अमन ने सरकार से रिक्वेस्ट की कि पुराने गानों को बेशक से बैन कर दिया जाए क्योंकि उससे जो प्रॉफ़िट होना था हो गया। लेटेस्ट गानों को बैन न करें क्योंकि पहले जो गाने 10-20 हजार में बनते थे अब इन गानों को बनाने में 10-12 लाख का खर्चा आराम से आ जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited