हरियाणवी

'36 बिरादरी, हर धर्म के लोगों का प्यार' फैंस से मिले सपोर्ट पर गदगद हुए मासूम शर्मा, एक्शन में आई सरकार

Masoom Sharma Live with Ajay Hooda: मासूम शर्मा ने अपने फैंस का धन्यवाद किया है। उन्हें लगातार सपोर्ट करने और साथ देने के लिए सिंगर ने आभार जताया। हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के साथ लाइव आकर मासूम शर्मा ने खूब सारी बातें भी बताई। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

FollowGoogleNewsIcon

Masoom Sharma Live with Ajay Hooda: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। हरियाणा सरकार ने उनके गानों को यूट्यूब से बैन कर दिया था। जिसके बाद सिंगर ने अपने फैंस के साथ लाइव आकर अपना दर्द बयां किया था। मासूम शर्मा की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उन्हें सपोर्ट करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े अन्य सिंगर भी मासूम शर्मा का साथ दे रहे हैं। हाल ही में सिंगर अपने दोस्त और हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के साथ लाइव आए थे, जहां उन्हों इस पूरे मामले पर बात की।

Masoom Sharma Live with Ajay Hooda

अजय हुड्डा ( Ajay Hooda) संग लाइव आकर मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि आपने मुझे सपोर्ट किया है आपका बहुत धन्यवाद। अजय हुड्डा ने भी मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) के गानों की तारीफ की और कहा कि आप बहुत मेहनत कर रहे हो। हरियाणवी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए आप योगदान दे रहे हो। अजय हुड्डा से बात करने के बाद मासूम शर्मा ने अपने फैंस का धन्यवाद दिया। अपने लाइव में आकर मासूम ने कहा कि मुझे 36 बिरादरी और हर धर्म के लोगों का साथ मिला मैं आपका यह अहसान कभी नहीं भूलूँगा।

सरकार ने लिया गजेन्द्र फोगाट के खिलाफ एक्शन

End Of Feed