हरियाणवी

मासूम शर्मा के समर्थन में उतरे बब्बू मान, कहा -'सबसे पहले पुष्पा बंद करो, वेपन बैन करो'

Babbu Maan in Support of Masoom Sharma: पंजाबी सिंगर बब्बू मान मासूम शर्मा के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर इन गानों से गन कल्चर को बढ़ावा मिल रहा है तो वेपन सबसे पहले बैन हो जाने चाहिए। आइए बताते हैं उन्होंने मासूम के बारे में और क्या कहा।

FollowGoogleNewsIcon

Babbu Maan in Support of Masoom Sharma: पिछले कुछ समय से हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के साथ गन कल्चर को लेकर विवाद चल रहा है। सिंगर के एक दो नहीं बल्कि 6 हिट गानों को यूट्यूब से बैन कर दिया गया है। उनके गानों में गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने के कारण इन गानों को हरियाणा सरकार ने बैन कर दिया है। अब मासूम शर्मा के समर्थन में अन्य कलाकार भी खड़े हो रहे हैं। पहले रैपर एमसी स्क्वेयर ने मासूम शर्मा का समर्थन किया था, अब फेमस पंजाबी सिंगर बब्बू मान मासूम शर्मा को निर्दोष बता रहे हैं।

Babbu Maan in Support of Masoom Sharma

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर बब्बू मान( Babbu Maan) ने मासूम शर्मा( Masoom Sharma) का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हरियाणवी सिंगर पहले मेरे पास आते थे, लेकिन अब वहाँ के कलाकारों ने अच्छा काम करना शुरू कर दिया है वह लोग सिख गए हैं। ऐसे में उन्हें बैन करना सही नहीं है। अगर यह गाने गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं तो सबसे पहले वेपन बंद करो, उन बॉलीवुड फिल्मों को बैन करो जिसमें 100-100 बंदों को एक साथ मारते हैं। सेंसर बोर्ड ऐसी फिल्मों को पास कर देता है। बब्बू मान ने मासूम शर्मा के काम की तारीफ करते हुए कहा है सरकार यह गलत कर रही है।

क्या है पूरा मामला

End Of Feed