हरियाणवी

सपना चौधरी ने पति वीर साहू के साथ अटेंड किया कैलाश खेर का कॉन्सर्ट, साड़ी में सज-धजकर पहुंची दिल्ली

Sapna Choudhary attend Concert with Veer Sahu: सपना चौधरी अपने पति वीर साहू के साथ नजर आई। स्टार कपल एक साथ कैलाश खेर के इवेंट में गया। जहां पर दोनों ने सिंगर की मधुर आवाज का लुफ्त उठाया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में कपल को एक साथ देखा जा सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Sapna Choudhary attend Concert with Veer Sahu: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी( Sapna Choudhary) हाल ही में अपने पति वीर साहू के साथ सिंगर कैलाश खेर( Kailash Kher) का कॉन्सर्ट अटेंड करती नजर आई । सपना चौधरी बेहद कम ही अपने पति के साथ नजर आती है। हाल ही में वह वीर साहू के साथ दिल्ली में नजर आई। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह साड़ी पहनकर सज-धजकर नजर आ रही है। उन्हें वीर साहू के पीछे-पीछे चलते हुए देखा जा सकता है।

Sapna Choudhary attend Concert with Veer Sahu

वीर साहू ( Veer Sahu) और सपना चौधरी( Sapna Choudhary) बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर( Kailash Kher) का कॉन्सर्ट अटेंड करते नजर आए। दोनों स्टार कपल को साथ में कॉन्सर्ट के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है। वीर साहू सफेद कुर्ता पजामा में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं, वहीं सपना चौधरी ने रेड-येलो साड़ी पहनी हुई है। वीर साहू आयोजकों की टीम के साथ आगे-आगे चल रहे हैं, डान्सर सपना चौधरी उनके पीछे हैं। जैसे ही दोनों स्टार्स कॉन्सर्ट में आए उनका स्वागत किया गया।

सपना चौधरी और वीर साहू की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। जब भी वह साथ में नजर आते हैं ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो जाती हैं । वीर और सपना की जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं। हाल ही में सपना चौधरी के पेट डॉग 'क्वीन' की डेथ हो गई थी। जिससे वीर साहू और सपना को बड़ा झटका लगा था। स्टार्स ने अपने पेट डॉग को अलविदा कहते हुए भी एक वीडियो शेयर की थी।

End Of Feed