हरियाणवी

Sapna Choudhary ने खास अंदाज में किया मां और सासु मां को मदर्स डे विश, फोटो शेयर कर दी बधाई

Sapna Choudhary wishes Mother's Day: सपना चौधरी( Sapna Choudhary) ने मां के साथ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की है। मां के साथ बैठी हुई सपना बेहद खुश नजर आ रही है। इन फोटोज के साथ डान्सर ने एक सुंदर सा कैप्शन भी दिया है । सपना की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sapna Choudhary wishes Mother's Day: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी( Sapna Choudhary) के करियर में उनकी मां नीलम चौधरी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। सपना चौधरी अक्सर अपने इंटरव्यू में मां के स्ट्रगल का जिक्र करती है। पिता के जाने के बाद उनकी माँ ही उनका परिवार बनकर रही। सपना चौधरी अपनी मां के बेहद करीब है। आज मदर्स डे के मौके पर डांसर ने मां के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है। जिसमें वह अपनी मां का शुक्रिया अदा करती नजर आ रही है । सपना ने मां के साथ-साथ सासु मां को भी खास दिन की बधाई दी है।

Sapna Choudhary wishes Mother's Day

सपना चौधरी( Sapna Choudhary) ने मां के साथ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की है। मां के साथ बैठी हुई सपना बेहद खुश नजर आ रही है। इन फोटोज के साथ डान्सर ने एक सुंदर सा कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है - मेरी माँ ,मैं बहुत क़िस्मत वाली हूँ भगवान ने मुझे एक नहीं दो माँ दी वेसे हर दिन हर वक्त हर मिनट मेरे जीवन का आप दोनों का ही है मेरे लिए हर दिन "mothers day" है आप दोनों ने मुझे हर जगह मजबूती दी है मेरे हर फैसले में आप दोनों की सोच मुझे बहुत प्रभावित करती है मेरे जीवन को इतना सुंदर और आसान बनाने के लिए आपका धन्यवाद।

सपना चौधरी की इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। सपना के दिल में मां का प्यार देखकर फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि सपना चौधरी की मां बेहद कम ही अपनी बेटी के साथ फोटो क्लिक करवाती है, लेकिन डान्सर अपनी मां को सम्मान देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती।

End Of Feed