हरियाणवी

हरियाणवी क्वीन प्रांजल दहिया ने मनाया 24वां जन्मदिन, फूलों के गुलदस्तों से भरे कमरे में ऐसे मनाया जश्न

Pranjal Dahiya Birthday Celebration Pics: हरियाणा के लोगों की जान और दिलों की रानी प्रांजल दहिया( Pranjal Dahiya) 24 साल की हो गई है। अपने सुपरहिट गानों और डांस से फैंस के दिलों पर राज करने वाली प्रांजल दहिया ने बेहद खुसबुरत अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। आइए आपको दिखाते हैं जश्न की तस्वीरें
Pranjal Dahiya Birthday Celebration Pics

Pranjal Dahiya Birthday Celebration Pics

Pranjal Dahiya Birthday Celebration Pics: हरियाणवी डान्सर और अभिनेत्री प्रांजल दहिया( Pranjal Dahiya) ने बीती रात मंगलवार को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। प्रांजल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जन्मदिन के जश्न की फोटोज शेयर की है। जिसमें वह गिफ्ट्स और केक के साथ जन्मदिन एन्जॉय कर रही है। प्रांजल बर्थडे ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही है।

हरियाणा के लोगों की जान और दिलों की रानी प्रांजल दहिया( Pranjal Dahiya) 24 साल की हो गई है। अपने सुपरहिट गानों और डांस से फैंस के दिलों पर राज करने वाली प्रांजल दहिया ने बेहद खुसबुरत अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। प्रांजल दहिया ने अपने जन्मदिन की पार्टी की फोटोज शेयर की है। बेबी पिंक गाउन में प्रांजल बिल्कुल बेबी डॉल लग रही है। उनके हाथों में फूलों के बड़े-बड़े गुलदस्ते हैं और उनका कमरा गिफ्ट्स से भरा हुआ है। प्रांजल ने एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारी फोटोज शेयर कर फैंस के साथ ये खुशी बांटी है। प्रांजल दहिया की फोटोज जैसे ही अपलोड हुई वह तुरंत सोशल मीडिया पर छा गई।

फैंस दे रहे हैं बधाई

डान्सर की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें जन्मदिन की जमकर बधाई दे रहे हैं। प्रांजल की पोस्ट पर लोगों के खूब कॉमेंट आ रहे हैं। उनके लुक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आप बिल्कुल परी जैसी लग रही हो। वहीं एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया कि आपको देखकर लगता नहीं आपकी उम्र इतनी कम है। बताते चले कि प्रांजल दहिया को हरियाणवी गाने "बालम थानेदार" से इंडिया में पहचान मिली और वह रातों-रात स्टार बन गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited