हरियाणवी

Throwback: जब बीच सड़क पर 15 गुंडों ने घेर ली थी सपना चौधरी की गाड़ी, दी थी ऐसी धमकी कि मजबूरन आधी रात को उतरकर करना पड़ा था ये काम

Throwback Sapna Choudhary: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने अपने डांस के साथ घर-घर में पहचान बनाई है। हालांकि अपनी पहचान बनाने के रास्ते में उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। सपना चौधरी के साथ एक बार ऐसा हादसा हुआ था कि उसे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था।

FollowGoogleNewsIcon

Throwback Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) अपने डांस के जलवे से जनता का दिल जीत लेती है। केवल 12 साल की उम्र से ही अपने काम की शुरुआत करने वाली डांसर सपना चौधरी ने जो आज नाम कमाया है वह बहुत मुश्किलों से मिलता है। हालांकि अपनी मेहनत के दम पर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) हमेशा आगे बढ़ती चली गई। उन्होंने अपने काम को अपने डांस को केवल हरियाणा तक ही नहीं रखा बल्कि देश के हर कोने में इसे पहुंचाया, यही कारण है कि वह टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थी। आज हम सपना चौधरी का वह किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब वह कानपुर में स्टेज शो के लिए जा रही थी और कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया था। आइए आपको बताते हैं क्या है वो किस्सा।

Throwback Sapna Choudhary

जब बीच रास्ते में रोक ली गई थी सपना चौधरी की गाड़ी

सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में कर दी थी। वह स्टेज शो करने के लिए हरियाणा से बाहर भी जाती थी। सपना चौधरी ने अपने इंटरव्यूज में कई बार वह किस्सा सुनाया है जब वह कानपुर में स्टेज शो के लिए जा रही थी और लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया था। दरअसल हुआ यह था कि सपना चौधरी की दीवानगी ऐसी थी कि लोग उनकी एक झलक के लिए तरस जाते थे। 15 लड़कों ने सपना चौधरी की गाड़ी को आते देखा और गाड़ी को रोककर खड़े हो गए। डांसर के साथ उनकी मां भी थी जैसे ही उन्होंने उन लड़कों से रोकने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि' यह गाड़ी तभी आगे बढ़ेगी जब सपना चौधरी हमारे साथ फोटो लेगी' । उनकी बातें सुनकर सपना चौधरी को बहुत गुस्सा आया था, हालांकि अपनी मां के कहने पर वह बीच सड़क पर उतरी और उनके साथ फोटो ली।

बाद में वही लड़के बीच शो में स्टेज पर आ गए और सपना के साथ डांस करने की डिमांड करने लगे।तभी सपना की मां को गुस्सा आया और उन्होंने डांस बीच में रोक दिया। जैसे ही सपना चौधरी जाने लगी लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। उस शो से सपना चौधरी मुश्किल से निकली थी। उनके ड्राइवर ने उन्हें लोकेशन से 20 किलोमीटर आगे उतारकर बचाया था।

End Of Feed