Della Bella Badlegi Kahaani Review (Pic Credit: IMDb)
Ali Asgar,Kavita Kaushik,Govvind Namdev,Akhilendra Mishra,Ritik Ghanshani,Aashima Vardhan Jain
क्रिटिक्स रेटिंग
2.5
Jul 2, 2021
Della Bella: Badlegi Kahaani Review: नीलेश के जैन के निर्देशन में बनकर तैयार हुई आशिमा वर्धन जैन की फिल्म 'डेला बेला: बदलेगी कहानी' को देखने से पहले फिल्म के रिव्यू पर एक नजर जरूर डालें।
कास्ट एंड क्रू
Ali Asgar
Kavita Kaushik
Govvind Namdev
Akhilendra Mishra
Ritik Ghanshani
Aashima Vardhan Jain
Della Bella: Badlegi Kahaani Review: समाज के नजरिए को बदलने की ताकत रखती है 'डेला बेला' की कहानी, दर्शक हुए इम्प्रेस
Della Bella: Badlegi Kahaani Review: आशिमा वर्धन जैन की फिल्म 'डेला बेला: बदलेगी कहानी' (Della Bella: Badlegi Kahaani) भारत के छोटे शहरों में सामाजिक मानदंडों और एक्सपेक्टेशन को चुनौती देने के साथ-साथ खुद की अलग सोच रखने वाली लड़की की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन नीलेश के जैन (Neeleesh K. Jain) ने किया है। यह फिल्म आपको वेव्स ओरिजिनल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एकदम फ्री में देखने को मिल जाएगी। अगर आप भी इस मूवी को देखने का मन बना रहे हैं तो जानिए फिल्म की कहानी कैसी है।
जानिए कैसी है फिल्म 'डेला बेला: बदलेगी कहानी'
इस फिल्म की कहानी एक छोटे से काल्पनिक शहर मोहब्बतगंज की है। इस मूवी की शुरुआत में दिखाया गया है कि शैंकी (ऋतिक घनशानी) नाम के एक लड़के को डोल्लू उर्फ डेला बेला (आशिमा वर्धन जैन) से पहली नजर में देखते ही प्यार हो जाता है। दोनों की मुलाकात एक क्लिनिक पर होती है। शैंकी को पता चलता है कि डेला बेला डॉक्टर बनने की तैयारी कर रही होती। इसके बाद शैंकी भी डॉक्टर बनने के लिए डेला बेला के इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले लेता है। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो जाती है। धीरे-धीरे डेला बेला भी शैंकी को पसंद करने लगती है। इसके बाद डेला बेला अपनी महत्वाकांक्षाओं और क्षमताओं को सीमित करने वाली सामाजिक अपेक्षाओं पर सवाल उठाना शुरू कर देती है। डेला बेला उन्हें चुनौती देना शुरू करती है। अब ऐसे में शैंकी और डेला बेला की प्रेम कहानी पूरी हो पाती है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन और डायलॉग्स
नीलेश के जैन ने फिल्म 'डेला बेला: बदलेगी कहानी' का निर्देशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मगर फिल्म देखने के बाद लगता है कि कहानी बार-बार ऐसी जगह मुड़ जाती है, जिसे दर्शकों का भी मन भटकने लगता है। फिल्म में सभी कलाकारों को नियमित स्क्रीन टाइम मिला है। कुल मिलाकर कहा जाता है कि फिल्म का डायरेक्शन थोड़ा और बेहतर हो सकता था। दूसरी ओर फिल्म के डायलॉग्स भी ठीक-ठाक है। हालांकि कई बार आपको हंसी भी आती है तो कई बार आप पहले ही समझ जाते हैं कि क्या होने वाला है।
कलाकारों की एक्टिंग है शानदार
यह फिल्म अली असगर, कविता कौशिक, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा, रितिक घनशानी, शेखर शुक्ला, संजय गोराडिया, राकेश श्रीवास्तव, समता सागर, परितोष संड, लोकेश मित्तल, प्रकृति भार्गव, सुदीप शर्मा, गोविंद पाठक, जया सिंह, शालिनी द्विवेदी, राखी किशोर, मैत्री बावा, सागर शर्मा, सुजीत, तरूण श्रीवास्तव, चारू दत्त, जफरुल खान, मनीष सैनी, वरुण गौड़ हंसिका, श्रुति, समर्थ, सिम्मी खन्ना, मास्टर युग और राजमणि जैसे कलाकारों से सजी है। फिल्म में ऋतिक घनशानी ने शैंकी और आशिमा वर्धन जैन ने डेला बेला के किरदार को बखूबी निभाया है। अखिलेंद्र मिश्रा और अली असगर का काम लाजवाब रहा है।सिनेमेटोग्राफी रोमित पिल्लई द्वारा की गई है। यह फिल्म वेव्स ओरिजिनल्स के नए लेबल 'सिंपल सिनेमा' की पहली पेशकश भी है। फिल्म का निर्देशन नीलेश के. जैन ने किया है। 'डेला बेला: बदलेगी कहानी' का म्यूजिक राज आशू ने कंपोज किया है। कोरियोग्राफी मुदस्सर खान द्वारा की गई है। शान, हमसिका अय्यर, स्वाति शर्मा, राज आशू और सीपी झा जैसे लोकप्रिय सिंगर्स ने फिल्म के गाने गाए हैं, जो आपको पसंद आएंगे। अगर आप भी समाज द्वारा थोपी गए रूढ़ियों पर सवाल उठाने का दम रखते हैं तो यह मूवी आपको देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited