Image Source: Hari Hara Veera Mallu Movie

Pawan Kalyan,Bobby Deol

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

Hari Hara Veera Mallu Movie Review: पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की लीड रोल वाली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) ने आज यानी 25 जुलाई बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो इस रिव्यू को आपको एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

कास्ट एंड क्रू

Pawan Kalyan

Bobby Deol

Hari Hara Veera Mallu Movie Review: पवन-बॉबी की एक्टिंग जीत लेगी दिल, सेकेंड हॉफ खराब करेगा दिमाग

Hari Hara Veera Mallu Movie Review: पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की लीड रोल वाली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट (Hari Hara Veera Mallu: Part 1 - Sword vs Spirit) आज यानी 24 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। क्रिश जगर्लमूडी (Krish Jagarlamudi) और ज्योति कृष्णा (Jyothi Krishna) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू के रिलीज होने के बाद को लेकर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। अगर आप भी फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को देखने के तैयारी कर रहे है तो आपको इस रिव्यू को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप ये फैसला आराम से कर पाएंगे की ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी वीरा मल्लू जिसका किरदार पवन कल्याण ने निभाया है के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोहिनूर हीरे को चुराने की मिशन पर निकलता है। उसे पहले कोल्लूर के राजा (Sachin Khedekar) और फिर कुतब शाह (Dalip Tahil) मिशन देते हैं। वीरा की मुलाकात पंचमी (Nidhhi Agerwal) से होती है, जिसके साथ उसका रिश्ता कहानी में ट्विस्ट लाता है। मुगल सम्राट औरंगजेब (Bobby Deol) के खिलाफ उसकी बगावत और धर्म की रक्षा का जज्बा फिल्म को भव्य बनाता है, लेकिन स्क्रिप्ट में कमी इसे पूरी तरह असरदार नहीं होने देती। पहला हाफ एक्शन और ड्रामे से भरा है लेकिन दूसरा हाफ धीमा पड़ जाता है।

फिल्म में क्या अच्छा है?

पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में काफी कुछ अच्छा है। फिल्म की पहली अच्छी बात पवन कल्याण की स्क्रीन प्रेजेंस। पवन कल्याण अपने किरदार में एकदम लीन होते नजर आए। बॉबी देओल की एक्टिंग ने एक बार फिर से सभी को प्रभावित किया। फिल्म के एक्शन सीन्स और सेट का डिजाइन भी काफी अच्छा रहा है।

फिल्म में क्या बुरा है?

फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू के कुछ अच्छे पहलू के साथ-साथ बहुत कुछ ऐसा भी जो आपके दिमाग का दही कर देगा। इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी स्क्रिप्ट है। फिल्म की स्क्रिप्ट ने पूरी फिल्म का मजा खराब कर दिया। जहां फिल्म के पहले हॉफ को देखने के बाद आप तालियां बजाएंगे तो वहीं दूसरे हॉफ को देख आप अपना सिर पकड़ लेंगे। फिल्म के खराब विजुअल इफेक्ट्स भी दमदार नहीं निकले।

निष्कर्ष क्या है ?

फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में पवन कल्याण और बॉबी देओल की एक्टिंग को छोड़ दे ज्यादा कुछ खास नहीं हैं। फिल्म की कहानी भी अधूरी सी लगती है। अगर आप पवन कल्याण और बॉबी देओल के फैन है तो ये फिल्म आपको एक बार जरूर देख लेनी चाहिए। दोनों स्टार्स के एक्शन सीन्स आपको काफी पसंद आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021