Housefull 5 मूवी रिव्यू
akshay kumar,abhishek bachchan,ritesh deshmukh,sonam bajwa,nargis fakri,Jacqueline Fernandez
क्रिटिक्स रेटिंग
3.5
Jul 2, 2021
Housefull 5 Review: हाउसफुल 5 लेकर हाजिर हो गए हैं अक्षय कुमार, लेकिन इस बार हम इसे अक्षय कुमार की फिल्म नहीं कहेंगे। यह फिल्म है कॉमेडी, ड्रामा, म्यूजिक और थ्रिलर का मसालेदार तड़का। फिल्म रिलीज हो चुकी है और जनता इसे परखने के लिए थिएटर में जा रही है। फिल्म देखनी चाहिए या नहीं इसबार क्या नया है सब आपको बताते हैं इस रिव्यू में
कास्ट एंड क्रू
akshay kumar
abhishek bachchan
ritesh deshmukh
sonam bajwa
nargis fakri
Jacqueline Fernandez
Housefull 5 Review: इस बार पेट दर्द नहीं आने वाली है आंसुओं वाली हंसी, 19 कलाकारों की टोली के मस्त माहौल को देखने का मौका न छोड़े
Housefull 5 Review: लो जी मल्टी स्टार से सजी फिल्म हाउसफुल 5( Housefull 5) लंबे इंतजार के बाद आ गई है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक ने जनता के बीच खासा बज बनाया हुआ था। मजेदार स्टारकास्ट को एक साथ कॉमेडी करते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे। इस बार साजिद नाड़ियाडवाला ने बड़ा दाव खेला है। करीब 16-17 स्टार्स से बनी ये फिल्म अपने आप में ही खास है। दूसरा इसमें हाउसफुल फ्रैन्चाइजी का बड़ा तड़का है। फिल्म के 4 पार्ट पहले ही सक्सेस हो चुके हैं और इस पार्ट से कहीं ज्यादा उम्मीद की जा रही है। अगर आप फिल्म देखने जा रहे हैं तो दो मिनट लगाकर इसका रिव्यू पढ़ते चले जाइए। फिल्म देखनी चाहिए या नहीं इसबार क्या नया है सब आपको बताते हैं इस रिव्यू में
क्या है फिल्म की कहानी
जैसा की फिल्म के ट्रेलर से साफ हो गया था कि हाउसफुल 5 केवल कॉमेडी मूवी नहीं है यह एक क्राइम थ्रिलर जॉनर में आ गई है। कब फिल्म का मोड़ हँसाते-हँसाते आपको चुप कर देगा पता नहीं चलेगा। लेकिन इतना तय है कि फिल्म के टेढ़े-मेढ़े मोड़ आपको कुर्सी से हिलने नहीं देंगे। एक अमीरजादे रंजीत डोबरियाल जिनका किरदार अभिनेता रंजीत बेदी ने किया है अपने 100वें जन्मदिन पर आलीशान क्रूज पार्टी रखते हैं। इस पार्टी में बड़े-बड़े लोग शामिल होते हैं वहीं पर सजती है अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाकरी और जैकलीन फर्नांडीज लीड स्टार्स की महफ़िल। कहानी का सबसे अहम पार्ट ये है कि रंजीत ने अपनी सारी दौलत अपने बेटे जॉली के नाम कर दी है, अब ट्विस्ट ये है कि जॉली तो तीन हैं। अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन ये तीनों ही अपने आप को जॉली बता रहे हैं। लेकिन अंत में हो जाता है एक मर्डर जिसका कातिल क्रूज के अंदर ही छिपा हुआ है। अब इस कातिल को ढूँढने और जॉली का पता लगाने में जो मजेदार कॉमेडी होती है वह मस्ट वाच है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो फिल्म की रीड की हड्डी हैं अक्षय कुमार की कॉमेडी वह अपने रोल में एकदम फिट नजर आते हैं। रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन ने अपने-अपने किरदारों को पूरी एनर्जी के साथ निभाया है। साथ में सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा जैसे सितारों ने अपने किरदार को सही तरीके से पकड़ा है। ये सभी स्टार्स आपको फिल्म में कमी निकालने का मौका नहीं देते।
हाउसफुल 5 में है नया ट्विस्ट
इस बार फिल्म में कुछ अलग है वो है इसका डुअल एंडिंग कॉन्सेप्ट। थिएटर में Housefull A और Housefull B के नाम से दो अलग एन्डिंग आपको देखने को मिलेगी। जिसमें अलग-अलग कातिल और ट्विस्ट्स देखने में आपको मजा आएगा। आपको एक बार तो जरूर ये मूवी देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited