Image Source: Mahavatar Narsimha Movie
क्रिटिक्स रेटिंग
3
Jul 2, 2021
Mahavatar Narsimha Full Movie Review: साउथ सिनेमा की फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) आज यानी 25 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) के डायरेक्शन में बनी एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा को देखने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए।
Mahavatar Narsimha Full Movie Review: पहला हॉफ करेगा बोर, एनिमेशन देख बजाएंगे तालियां
Mahavatar Narsimha Full Movie Review: होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) ने केजीएफ (KGF) और कांतारा (Kantara) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) के साथ भारतीय एनिमेशन सिनेमा को एक नए लेवल पर ले जाने का काम किया है। अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा आज यानी 25 जुलाई को लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अगर आप भी फिल्म महावतार नरसिम्हा को देखने का प्लान बने बना रहे हैं, तो इस रिव्यू पर आपको एक नजर जरूर डाल लेनी चाहिए। इसके बाद आप फिल्म देखने और न देखने का फैसला आसानी से कर पाएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म महावतार नरसिम्हा की कहानी विष्णु पुराण (Vishnu Purana), नरसिम्हा पुराण (Narasimha Purana), और श्रीमद्भागवत पुराण (Shrimad Bhagavata Purana) पर आधारित है। ये फिल्म हिरण्यकश्यप और उसके पुत्र प्रह्लाद जो विष्णु के परम भक्त हैं के बीच के टकराव को दिखाती है। हिरण्यकश्यप अपनी अहंकारी ताकत और ब्रह्मा से मिले वरदान के दुरुपयोग से खुद को भगवान घोषित करता है, जबकि प्रह्लाद की अटूट भक्ति विष्णु को नरसिम्हा के रूप में अवतरित होने के लिए मजबूर करती है। फिल्म अच्छाई और बुराई की लड़ाई को दर्शाती है, जिसमें प्रह्लाद की मासूमियत और हिरण्यकश्यप की क्रूरता का जबरदस्त कंट्रास्ट है।
कमियां और खूबियां
फिल्म का पहला हाफ थोड़ा धीमा है, जो कुछ दर्शकों को खटक सकता है। कुछ गाने और ड्रामेटिक सीन्स थोड़े लंबे लगते हैं। लेकिन दूसरा हाफ, खासकर नरसिम्हा और हिरण्यकश्यप की लड़ाई, विजुअल और इमोशनल दोनों स्तरों पर कमाल का है। फिल्म पौराणिक कथाओं को मनोरंजक तरीके से पेश करती है जिसे आजकल के बच्चे काफी पसंद करने वाले हैं। होलीका दहन की कहानी को भी खूबसूरती से दिखाया गया है।
निष्कर्ष
महावतार नरसिम्हा भक्ति, आस्था और अच्छाई की जीत का शानदार पेशकश है। छोटी-मोटी कमियों के बावजूद, ये फिल्म भारतीय एनिमेशन में एक अलग ही मुकाम हासिल करने वाली है। एनिमेशन पसंद करने वालों को ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited