Metri In Dino Review
​Metro In Dino

konkona sen sharma,pankaj tripathi,neena gupta,anupam kher,sara ali khan,aditya roy kapur,ali fazal,fatima sana shaikh

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Romance

Jul 4, 2025

​Metro In Dino Review In Hindi: डायरेक्टर अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों बेहतरीन लव स्टोरीज के सूखे को खत्म करती है और नए जमाने के मुताबिक इश्क करना सिखाती है। फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिना सना शेख की अच्छी परफॉर्मेंसेज हैं, जो लगातार बांधे रखती हैं।

कास्ट एंड क्रू

konkona sen sharma

pankaj tripathi

neena gupta

anupam kher

sara ali khan

aditya roy kapur

ali fazal

fatima sana shaikh

Metro In Dino Review: सच्चा और सही इश्क नहीं, बस... इश्क करना सिखाती है अनुराग बसु की फिल्म

Metro In Dino Review In Hindi: समुंदर के किनारे बैठकर लहरों को देखा है कभी...पानी की लहरें कैसे पैरों को छूने आती हैं और छूकर वापस लौट जाती हैं...। जिंदगी के बड़े-बड़े दुख पर ये लहरें मरहम का काम करती हैं और सुकून देती हैं। डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) की हालिया रिलीज मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) भी समुंदर की इन्हीं लहरों की तरह ही है। ये फिल्म इमोशन्स के बड़े से समुंदर के पास आपको बैठने का न्योता देती है और अलग-अलग जनरेशन्स का इश्क दिखाकर आपके दिल को हल्का करके घर भेजती है। अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिना सना शेख स्टारर मेट्रो इन दिनों हर उम्र की मोहब्बत पर्दे पर पेश करती है, जिसमें कोई भी पूरी तरह से सही नहीं है और न ही इश्क में खुद को सही साबित करने में जुटा है। ये फिल्म 'सही इश्क' नहीं बस 'इश्क' करना सिखाती है।
फिल्म मेट्रो इन दिनों चार ऐसे कपल्स की कहानी है, जिनमें से एक कपल का प्यार जवानी की दहलीज पर पहुंचते ही बिछड़ गया था, दूसरा कपल शादी से बोर चुका है, तीसरा कपल फैमिली और करियर में कन्फ्यूज है और चौथे कपल को पता ही नहीं है कि वो प्यार में पड़ चुका है। इन चारों कपल्स को कैसे-कैसे अपनी गलतियों का अहसास होता है और इन गलतियों को सुधारने के लिए ये सभी जिंदगी के किन-किन चौराहों से होकर गुजरते हैं यही फिल्म मेट्रो इन दिनों दिखाती है। इन चारों कपल्स के माध्यम से मेट्रो इन दिनों प्यार का मतलब समझाती है और बतलाती है कि प्यार हो जाने के बाद उसे कैसे बरकरार रखा जाए और इस प्रोसेस में खुद को कैसे न खोया जाए।
फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया है, जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। चार कपल्स की कहानी को अनुराग बसु ने प्रीतम के म्यूजिक के साथ ऐसे पिरोया है कि ये मूवी हिलने का मौका नहीं देती है। हंसी-मजाक के साथ शुरू होने वाली मेट्रो इन दिनों अंत तक इश्क करने का सही तरीका सिखा जाती है। इस दौरान होठों पर मुस्कान भी आती है और आंखों से आंसू भी निकलते हैं। अनुराग बसु की कहानी और स्क्रीनप्ले पर इतनी शानदार पकड़ है कि इमोशन्स के समुंदर में डूबने में मजा आता है।
एक्टर्स की एक्टिंग की बात करें तो अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिना सना शेख ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है। न केवल ये सभी अपने-अपने रोल्स में फिट लगे हैं बल्कि इन्होंने उनमें जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। न तो कोई किसी से कम नजर आता है और न ही कोई किसी से ज्यादा लेकिन हां...पंकज त्रिपाठी की कॉमिक परफॉर्मेंस मूवी के दौरान भारी होते सीन्स के दौरान रिलीफ देती है और लगातार बांधे रखती है।
अगर मेट्रो इन दिनों की कमियों की बात करें तो वो बहुत ही कम हैं। हां... इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये मूवी उन लोगों के लिए है, जो लगातार पर्दे पर अपनी नजरें गढ़ाए रख सकते हैं। सेकेंड हाफ की शुरुआत में कपल्स कहानी डायलॉग के साथ देखने का मन ज्यादा करता है लेकिन म्यूजिक इसकी रफ्तार थोड़ी रोकता हुआ लगता है। कुछ सीन्स वाकई भारी हैं, जो शायद सबको अच्छे न लगें लेकिन ये बोर नहीं करते हैं।
अगर ये कहा जाए कि अनुराग बसु ने फिल्म मेट्रो इन दिनों से मेट्रो मूवी सीरीज की लीगेसी को जिंदा रखा है और उसे एक पायदान ऊपर ही लेकर गए हैं तो गलत नहीं होगा। लम्बे वक्त से बॉलीवुड इंडस्ट्री ने शानदार रोमांटिक ड्रामा रिलीज नहीं की है, जिस कमी को मेट्रो इन दिनों पूरी करती है। मेट्रो इन दिनों हंसाती है, रुलाती है, सोचने पर मजबूर करती है और नए जमाने के मुताबिक इश्क करना सिखाती है। हम अपनी ओर से इस फिल्म को 4 स्टार देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021