Sitaare Zameen Par
Sitaare Zameen Par

Aamir Khan,genelia d'souza

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Drama

Jun 20, 2025

2 hr 37 mins

Sitaare Zameen Par Review in Hindi: आमिर खान ने दर्शकों के दिलों में दोबारा जगह बनाने के लिए सेफ रूट चुना है। सितारे जमीन पर गंभीर विषय पर बात करती शानदार फिल्म है, जिसमें डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने खूबसूरती से डायरेक्ट किया है। ये फिल्म लगातार हंसाती है और बीच-बीच में छोटी-छोटी मगर मोटी बातें समझाती चलती है।

कास्ट एंड क्रू

Aamir Khan

genelia d'souza

Sitaare Zameen Par Review: 'चटपटी खिचड़ी' लाए हैं आमिर खान... पेट के लिए भी सही और स्वाद में भी No.1

Sitaare Zameen Par Review in Hindi: जब हमारे पेट में कुछ गड़बड़ होती है तो डॉक्टर हमें क्या सलाह देता है..? हल्का खाना खाओ ताकि पेट को आराम मिले और जरूरी पोषक तत्व भी शरीर को मिलते रहें। आमिर खान की सितारे जमीन पर भी कुछ ऐसी ही फिल्मी डिश है। लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जैसी मेगा बजट फिल्मों ने आमिर खान की इतनी भद्द पिटवायी कि उन्हें ऐसी मूवी की जरूरत थी, जो उनकी कोर ऑडियंस को भी खुश करे और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार करे। साल 2018 में रिलीज हुई स्पैनिस मूवी चैम्पियन्स का रीमेक बनाना इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन था।
फिल्म सितारे जमीन पर की कहानी गुलशन (आमिर खान) नाम के नाटे बास्केटबॉल कोच की जिंदगी के चारों ओर घूमती है, जो अपनी कमियां छुपाने के लिए दूसरों का मजाक उड़ाता है। उसे किसी भी गंभीर मुद्दे पर बात करने से डर लगता है, जिससे बचने के लिए वो दुम दबाकर भाग खड़ा होता है। गुलशन को नशे की हालत में गाड़ी चलाने के जुर्म में डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों की बास्केटबॉल टीम को ट्रेन करने की सजा मिलती है। समाज के बाकी लोगों की तरह गुलशन भी इन बच्चों को पागल समझता है क्योंकि उसे इनकी बातें समझना नहीं आता है लेकिन जैसे-जैसे गुलशन इन बच्चों की दुनिया में घुसता जाता है, उसे समझ आता है कि ये पागल नहीं बल्कि नॉर्मल हैं। हर किसी का नॉर्मल अलग होता है। जो चीज गुलशन के लिए नॉर्मल है, वो इन बच्चों के लिए अबनॉर्मल है और जो चीज इन बच्चों के लिए नॉर्मल है, वो गुलशन के लिए...
सितारे जमीन का डायरेक्शन आर एस प्रसन्ना ने किया है और इसे दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। क्योंकि सितारे जमीन पर ऑटिज्म स्पेक्ट्रम या डाउन सिंड्रोम जैसे विषय के साथ डील करती है, इसलिए ये ख्याल रखना बहुत जरूरी था कि न तो ये फिल्म सिर्फ सिखाती रह जाए और न ही ये वो हदें पार करे, जहां ये खुद गलत हो जाए। आरएस प्रसन्ना और दिव्य निधि शर्मा ने इन बातों का बखूबी ध्यान रखा है और उन्होंने एक ऐसी मूवी बनाई है, जो नजरिया तो बदलती ही है, साथ ही साथ जमकर एंटरटेन करती है।
आमिर खान बास्केटबॉल कोच के किरदार में खूब जमे हैं। उन्होंने गुलशन के रोल को अच्छे से निभाया है। सितारे जमीन पर के लगभग हर एक सीन में वो हैं लेकिन कभी भी ऐसा नहीं लगता है कि वो ओवरएक्टिंग कर रहे हैं। जेनेलिया देशमुख ने आमिर खान की पत्नी सुनीता का किरदार प्ले किया है। जेनेलिया स्क्रीन पर हमेशा की तरह स्वीट लगी है। लम्बे समय के बाद हिन्दी दर्शक उन्हें अच्छे किरदार में देखेंगे लेकिन उनके पास कम स्क्रीनटाइम है। अगर मेकर्स उन्हें थोड़ा और स्क्रीन टाइम देते तो बेहतर होता। डॉली आहलूवालिया और बृजेन्द्र काला ने सितारे जमीन पर में जान भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आरुष दत्ता, गोपी कृष्णन, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली भी चेहरों पर मुस्कान बिखेरने में कामयाब रहे हैं।
आमिर खान ने सितारे जमीन पर के प्रमोशन्स के दौरान ये बात बोली थी कि लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वो बिग बजट एक्शन मूवी करें ताकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी सफल वापसी हो पाए। आमिर खान ने बिग बजट एक्शन मूवी की जगह सितारे जमीन पर जैसी कहानी चुनी, जो चेहरों पर मुस्कान बिखेरती है और दिल खुश कर देती है। इसे आमिर खान का लीग से हटकर उठाया गया कदम बोला जाए या फिर बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी करने का सेफ रूट इसका फैसला थिएटर में जाकर आपको खुद करना चाहिए। हम अपनी ओर से सितारे जमीन पर को 4 स्टार देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021