Image Source: Baaghi 4 Poster

tiger shroff,harnaaz kaur sandhu,sanjay dutt,saurabh sachdeva

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Baaghi 4 Review Hindi: रिलीज हो गई है साल की मोस्ट अवेटेड मूवी बागी 4। नई स्टारकास्ट और फ्रेश कहानी के साथ फिल्म ने एंट्री ले ली है। दर्शक लंबे समय से इसपर नजर गड़ाए बैठे थे। फिल्म के पार्ट 4 में क्या नया है और इसे देखना चाहिए या नहीं, जानने के लिए पढ़ें ये रिव्यू

कास्ट एंड क्रू

tiger shroff

harnaaz kaur sandhu

sanjay dutt

saurabh sachdeva

Baaghi 4 Review Hindi: दिल, दिमाग और आत्मा को साथ लेकर देखें बागी 4

Baaghi 4 Review Hindi: टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) ने चार साल बाद रॉनी के रूप में वापसी कर ली है। फिल्म बागी 4( Baaghi 4) के साथ इस बार वह चार गुना ड्रामा लेकर हाजिर हो गए हैं। डायरेक्टर ए हर्षा ने फिल्म को जिस तरह से गढ़ा है, वह थिएटर्स में देखने लायक है। एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने बताया था कि वह इस फिल्म में अपना 100 गुणा दे रहे हैं। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद बागी 4 को लेकर टाइगर की जिम्मेदरी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। अब वह इस जिम्मेदारी पर कितना खरा उतरते हैं और फिल्म में खुद को किस तरह से पेश करते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प है। बागी 4 सिनेमाघरों में आ गई है और हमने इसे देख डाला है, फिल्म आपके देखने लायक है या नहीं जानने के लिए जरूर पढ़ें ये रिव्यू

क्या है बागी 4 की कहानी

अपने पहले तीन पार्ट्स की तरह ही , पार्ट 4 भी दिल टूटे आशिक की कहानी लेकर आया है। हालांकि इस कहानी में थोड़ा नहीं बहुत कुछ नया है। रॉनी यानि टाइगर श्रॉफ का किरदार एक रक्षा अधिकारी है। जिसका ट्रेन हादसे में बहुत बुरा एक्सीडेंट हो जाता है। यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक होता है कि रॉनी को ठिक होने में सालों लग जाते हैं। रॉनी ठिक तो हो गया है, लेकिन उसके साथ कुछ अजीब हो रहा है। वह अपनी नॉर्मल लाइफ जी नहीं पाता। क्योंकि उसे याद आती है अपनी प्रेमिका, प्रेमिका आलिशा जिसका किरदार हरनाज कौर संधू ने किया है। रॉनी को लगता है वह मेरे सच्चा प्यार है, लेकिन रॉनी के आस-पास के लोगों को लगता है यह एक भ्रम है। अपने दिल की सुनते हुए रॉनी प्रेमिका को ढूँढने निकल पड़ता है। इस मिशन पर उसका सामना होता है खूंखार गुंडे से जो है चाको जिसका किरदार संजय दत्त( Sanjay Dutt) ने किया है। साथ ही उसके भाई पाउलो से जिसे सौरभ सचदेवा( Saurabh Sachdeva) ने निभाया है। इस मिशन पर ऐसे मोड आते हैं कि कहानी और रॉनी की लाइफ को बदलकर रख देते हैं।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग

टाइगर श्रॉफ इस फिल्म की जान हैं, जिन्होंने एक्शन से लेकर इमोशन्स भरे सीन्स में खूब मेहनत की है। हालांकि एक दो जगह पर वह अपना किरदार पकड़ से छोड़ते नजर आते हैं। वहीं विलेन के रोल में संजय दत्त और सौरभ सचदेवा हैं, जो थोड़ी और मेहनत करते तो उन्हें बेस्ट विलेन का ठप्पा भी मिल सकता था। लीड एक्ट्रेस के रोल में हरनाज कौर संधू है, देखने से पता चल रहा है वह फिल्म में थोड़ी नर्वस हैं। कहीं-कहीं आपको लग सकता है कि फिल्म 'एनिमल' को कॉपी करती नजर आ रही है।

बागी 4 का म्यूजिक फिल्म के गाने तो पहले से ही वायरल हो रहे थे। बड़े परदे पर इसे देखने का अनुभव कुछ अलग ही आ रहा है। चाहे वो हरनाज कौर-टाइगर के रोमांटिक मोमेंट हो या सोनम बाजवा के हॉट "लैला" स्टेप्स। आपको गाने पसंद आने वाले हैं।
बागी 4 के विजुअल्स पर ज्यादा काम किया गया है। आपको फिल्म में एक्शन के कई रूप देखने को मिलेंगे, जिसमें मार्शल आर्ट्स तो फिल्म की पहचान है ही। फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को सरहाना जरूर मिलनी चाहिए। हमारी तरफ से फिल्म को 3 स्टार दिए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021