पंजाबी

Sardaar Ji 3 में हानिया आमिर को देख फूटा FWICE का गुस्सा, उठाई दिलजीत दोसांझ की फिल्म को बैन करने मांग

FWICE ON Dilijt Dosanjh: पंजाबी फिल्म एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं। ऐसे में दर्शकों के साथ -साथ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फिल्म को भारत में बैन करने की मांग उठाई है।

FollowGoogleNewsIcon

FWICE ON Dilijt Dosanjh: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ आज सुबह से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर लॉन्च किया जिसमें नीरू बाजवा के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। फिल्म में हानिया आमिर (Hania Aamir) को देख भारतवासियों के दिल को ठेस पहुंची। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर को पर्फॉर्म करने से मना कर दिया था। ऐसे में हानिया को फिल्म में देख फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज 'सरदार जी 3' को भारत में ना रिलीज होने की मांग उठाई। यहाँ पढ़िए पूरी खबर।

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Federation of Western India Cine Employees) के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) को बैन करने की मांग उठाते हुए कहा 'पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने देश की भावनाओं का अनादर किया है और हमारे वीर जवानों के बलिदान का अपमान किया है। भारतीय कलाकारों की बजाय पाकिस्तानी कलाकारों को तरजीह देना उनकी लॉयल्टी और प्रायोरिटी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।'

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म को लेकर आगे कहते हैं 'हमने सुना है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही है। लेकिन अगर वे इसे रिलीज करने की योजना बनाते हैं, तो हम इसे बैन कर देंगे।' बता दें फिल्म 27 जून को ओवरसीज रिलीज की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर दिलजीत दोसांझ को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। सिर्फ यही दिलजीत की फिल्म को बॉयकोट भी किया जा रहा है।

End Of Feed