पंजाबी

Sardaar Ji 3 Trailer Out: हानिया आमिर संग दिलजीत दोसांझ की हॉरर कॉमेडी भारत में नहीं होगी रिलीज, ट्रेलर देख उठी बैन की मांग

Sardaar Ji 3 Trailer Out: बीते दिन रविवार को पंजाब इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) का ट्रेलर जारी किया। इस ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोग आगबबूला हो गए हैं।
Sardaar Ji 3 Trailer Out

Sardaar Ji 3 Trailer Out

Sardaar Ji 3 Trailer Out: दिलजीत दोसांझ पंजाबी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। बीते कई दिनों से दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का शानदार टीजर भी जारी दिया है। फैन्स 'सरदार जी 3' के ट्रेलर को देखकर हैरान रह गए हैं। ऐसा लिए हैं क्योकि इस मूवी दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) अहम रोल में दिखाई दे रही है। इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ स्टारर को भारत में बैन करने की मांग उठ रही है।

भारत में रिलीज नहीं होगी 'सरदार जी 3'

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रविवार के दिन लोगों के बीच पेश किया। दिलजीत दोसांझ द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किए गए इस ट्रेलर इसमें पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर भी हैं। दिलजीत दोसांझ ने ट्रेलर पेश करते हुए यह भी जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म भारत में नहीं बल्कि विदेशों में रिलीज होने जा रही है।

दिलजीत दोसांझ स्टारर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर देखने के बाद ही सोशल मीडिया पर #BoycottSardaarJi3 ट्रेंड होने लगा था। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर लोगों ने इसे भारत में बैन करने के लिए कहा था। पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत के लोग पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ हैं। 'सरदार जी 3' का निर्देशन अमर हुंडल ने किया है। फिल्म में नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और मानव विज सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited