पंजाबी

3000 रुपए थी पहली सैलरी, आज प्राइवेट जेट के मालिक हैं ये सिंगर, जानें नेटवर्थ

लोग एक आज के समय में पंजाबी गानों को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिस कारण पंजाबी गानों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। आज हम आपको ऐसे सिंगर के बारे में बताने वाले हैं, जो एक साधारण परिवार से आते है, जिनकी पिता एक बस ड्राइवर थे, लेकिन आज के समय में वो सिंगर किसी मामले में कम नहीं हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

FollowGoogleNewsIcon

आज के समय में फैंस बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी गाने भी सुनना बहुत पसंद करते हैं। जिस कारण पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर भी मोटी फीस चार्ज करते हैं और अपने फीस के मामले में बड़े-बड़े सितारों को टक्कर देते हैं। आज हम बात कर रहे हैं सभी के फेवरेट सिंगर दिलजीत दोसांझ के बारे में। दिलजीत दोसांझ आज के समय में अपनी नेटवर्थ से बडे़े-बड़े सितारों को टक्कर दे रहे हैं, लेकिन एक समय था जब दिलजीत दोसांझ को केवल 3000 की फीस मिलती थी।

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ के पास आज के समय में किसी भी चीज की कमी नहीं है। सिंगर प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं। दिलजीत दोसांझ का जन्म पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था। सिंगर एक साधारण परिवार से आते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके पिता बस ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। जिस कारण उनके घर में पहले पैसे की तंगी भी रहती थी। 16 साल की उम्र के बाद सिंगर की किस्मत बदल गई और वो गुरुद्वारों में गाना गाना शुरू कर दिए। एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने बताया था कि 18 साल की उम्र में उन्हें एक जन्मदिन पार्टी में गाना गाने के लिए पहली सैलरी के रूप में ₹ 3000 रूपये मिले थे।

सिंगर के साथ-साथ एक्टर

दिलजीत का पहला एल्बम 'इश्क दा उदय अदा' 2004 में फाइनटोन कैसेट्स के साथ रिलीज हुआ था, लेकिन दिलजीत को पहचान नच दीयां अलरां कुवारियां और पग्गन पोचवियां जैसे हिट गानों के बाद मिली। दिलजीत आज के समय में एक बड़े सिंगर के साथ-साथ एक्टर भी बन गए हैं, उन्होंने कई फिल्मों में बेस्ट एक्टिंग की है।

End Of Feed