पंजाबी

Border 2 से कहीं नहीं जा रहे दिलजीत दोसांझ, निर्माताओं से पहले खुद ही उठा दिया अपने किरदार से पर्दा

Diljit Dosanjh Confirm in Border 2: सिंगर दिलजीत दोसांझ की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह फिल्म बॉर्डर 2 का जिक्र कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ कहते हैं कि पता नहीं किसी ने बताया या नहीं पर मैं बता देता हूं कि मैं बॉर्डर 2 का हिस्सा हूं।

FollowGoogleNewsIcon

Diljit Dosanjh Confirm in Border 2: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। सरदार जी 3( Sardaar Ji 3) को लेकर वह लोगों के निशाने पर हैं। सरदार जी 3 विवाद के बाद उनकी अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2 पर सवाल खड़े हो रहे थे । बताया जा रहा था कि दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से हटाया जाएगा। उनकी जगह एक्टर एमी विर्क को रखा जाएगा। हालांकि अब दिलजीत की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह बॉर्डर 2 में अपने किरदार का खुलासा कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं आपको बताता हूं मैं किस सैनिक का किरदार करने वाला हूं।

Diljit Dosanjh Confirm in Border 2

दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) की इस वीडियो में वह खुद को रिकॉर्ड कर रहे हैं। वह कहते हैं कि पता नहीं किसी ने आपको बताया या नहीं लेकिन मैं बता देता हूं कि मैं बॉर्डर 2 में युद्ध नायक सरदार निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार करने वाला हूं। बॉर्डर 2 में मुझे इस महान योद्धा का रोल करने का मौका मिल है। साथ ही दिलजीत वीडियो बनाते हुए अपने साथ बैठे हुए दोस्त से पूछते हैं कि "क्या यह बता सकते हैं" वह खुद इस डाउट में है कि उन्हें इसे बताना चाहिए या नहीं। खैर वह बिना इंतजार किए अपने किरदार का खुलासा कर देते हैं।

कौन थे सरदार निर्मलजीत सिंह सेखों

End Of Feed