पंजाबी

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Neeru Bajwa on Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा( Neeru Bajwa) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सन ऑफ सरदार 2( Son of Sardaar 2) पर बात की। वह लंबे समय बाद बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्हें अजय देवगन और बाकि स्टार्स के साथ काम करने में कैसा लगा आइए बताते हैं।
Neeru Bajwa on Son of Sardaar 2

Neeru Bajwa on Son of Sardaar 2

Neeru Bajwa on Son of Sardaar 2: अजय देवगन की अपकमिंग मूवी सन ऑफ सरदार पार्ट 2 जल्द ही रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया है जिसमें सन ऑफ सरदार 2 की स्टारकास्ट का खुलासा हुआ था। इस बार फिल्म में एक्ट्रेस नीरू बाजवा ( Neeru Bajwa) भी नजर आने वाली है। नीरू बाजवा लंबे समय बाद कोई बॉलीवुड मूवी कर रही हैं। वहीं वह पहली बार अजय देवगन के साथ काम भी कर रही है। हाल ही में नीरू बाजवा ने बताया सेट पर कैसा माहौल होता था और उन्होंने शूटिंग पर किस तरह से मस्ती की।

नीरू बाजवा( Neeru Bajwa) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सन ऑफ सरदार 2( Son of Sardaar 2) पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में डांस शूट करने से पहले हमने दो दिन तक प्रैक्टिस की थी। नीरू ने सेट पर सभी के बीच पंजाबी फ़ील लाने में मदद की जिससे सेट का माहौल एकदम फिल्म के अनुसार हो गया था। अजय देवगन ( Ajay Devgan) संग काम करने पर नीरू ने बताया कि वह बहुत शांत इंसान हैं, हम दोनों की बान्डिंग अच्छी बन गई थी। उनका और मेरा स्वभाविक पंजाबी कनेक्शन है तो काम करना आसान हो गया था।

पंजाबी एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म बेहद मजेदार है जिसमें पंजाबी संस्कृति को बखूबी दिखाया गया है। सबके साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है। बताते चले कि नीरू बाजवा के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा जैसे स्टार्स शामिल हैं। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited