• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
पंजाबी

बाढ़ प्रभावित पंजाब में Himanshi Khurana ने ली परिवारों को दोबारा बसाने की जिम्मेदारी, बोलीं-साथ आने की जरूरत...

Himanshi khurana To Resettle 10 Families Again In Punjab: पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने हाल ही में पंजाब में बाढ़ से मची तबाही पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि जितनी उनकी क्षमता है वो उस हिसाब से लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं और 10 परिवारों को दोबारा बसाएंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Himanshi khurana To Resettle 10 Families Again In Punjab: पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिमांशी खुराना ने अपने काम से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। हिमांशी खुराना को उनकी बेबाकी के साथ-साथ दरियादिली के लिए खूब जाना जाता है। हाल ही में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर अपने दिल का दर्द बयां किया है। हिमांशी खुराना ने पोस्ट में जाहिर किया कि वह बाढ़ प्रभावित पंजाब में 10 परिवारों को दोबारा बसाने की जिम्मेदारी लेंगी। हिमांशी खुराना की ये पोस्ट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई है।

himanshi khurana 2

फोटो क्रेडिट- हिमांशी खुराना ट्विटर

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सत श्री अकाल जी। आज पंजाब को इस स्थिति में देखकर हर पंजाबी का दिल रो रहा है। हम अपने पंजाब को फिर वैसा ही बनाएंगे, जैसा वो पहले था और अपनी क्षमता के हिसाब से मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 10 परिवारों को दोबारा बसाने में योगदान दूंगी। बाढ़ जैसी इस भयावह स्थिति में हम सबको समाधान के लिए साथ आने की जरूरत है। सभी सेलिब्रिटीज, लीडर्स, मीडिया और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बाकी लोगों को एक-दूजे की मदद करनी चाहिए। हम पंजाबी पंजाब के साथ हैं।"

बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के अलावा कई स्टार्स ने पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद की जिम्मेदारी उठाई है। एमी विर्क ने जहां 200 घरों को गोद लेने का फैसला किया है तो वहीं सोनू सूद भी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब में आई बाढ़ से कई गांव तबाह हो गए हैं, साथ ही लोगों के गुमशुदा होने की भी खबर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
End Of Feed