पंजाबी

सोनम बाजवा की Nikka Zaildar 4 के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, पंजाब में आई बाढ़ की वजह से पोस्टपोन हुई फिल्म

Nikka Zaildar 4 Postpone: एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और एमी विर्क (Ammy Virk) की लीड रोल वाली अपकमिंग फिल्म निक्का जैलदार 4 (Nikka Zaildar 4) की रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज डेट को इस वजह से आगे बढ़ा दिया गया है।
Nikka Zaildar 4 Postpone

Image Source: White Hill Studios Instagram

Nikka Zaildar 4 Postpone: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार एमी विर्क (Ammy Virk) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की अपकमिंग फिल्म निक्का जैलदार 4 (Nikka Zaildar 4) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से जुड़े एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। जो फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को बेताब कर रहा है। लेकिन इन सब के बीच फिल्म निक्का जैलदार 4 से जुड़ी एक उदास करने वाली खबर सामने आई है। फिल्म निक्का जैलदार 4 की रिलीज डेट को अब आगे बढ़ा दिया गया है। तो चलिए जानते हैं एमी विर्क और सोनम बाजवा कि फिल्म निक्का जैलदार 4 कब बड़े पर्दे पर रिलीज और इसे आगे क्यों बढ़ाया गया है।

आगे बढ़ी 'निक्का जैलदार 4' की रिलीज डेट

सोनम बाजवा और एमी विर्क की लीड रोल वाली फिल्म निक्का जैलदार 4 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इस बार फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने इसे 2 अक्टूबर तक पोस्टपोन कर दिया। व्हाइट हिल स्टूडियोज (White Hill Studios) ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से निक्का जैलदार 4 की पूरी टीम ने रिलीज को टालने का फैसला किया है। हमारा फर्ज है कि इस मुश्किल वक्त में हम पंजाब के लोगों के साथ खड़े रहें।' मेकर्स ने ये भी वादा किया कि वो जल्द ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर राशन और जरूरी सामान के ट्रक पहुंचाएंगे।

ये है फिल्म के डायरेक्टर

'निक्का जैलदार 4' को सिमरजीत सिंह (Simerjit Singh) ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म की कहानी जगदीप सिद्धू (Jagdeep Sidhu) ने लिखी है। यह फिल्म पंजाबी रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज निक्का जैलदार (Nikka Zaildar) का चौथा हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited