पंजाबी

पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, 23 अगस्त को होगा अंतिम संस्कार

Jaswinder Singh Bhalla Death At The Age Of 65: पंजाबी सिनेमा को आज बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मशहूर पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर सिंह भल्ला का निधन हो गया है। 65 वर्ष की उम्र में जसविंदर सिंह भल्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं 23 अगस्त को जसविंदर सिंह भल्ला का अंतिम संस्कार होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Jaswinder Singh Bhalla Death At The Age Of 65: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर पंजाबी फिल्म कलाकार जसविंदर सिंह भल्ला का निधन हो गया है। जसविंदर सिंह भल्ला को उनकी कॉमेडी और एक्टिंग के लिए खूब जाना जाता है। लेकिन 65 वर्ष की उम्र में जसविंदर सिंह भल्ला (Jaswinder Singh Bhalla) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि मोहाली में मौजूद फोर्टिस हॉस्पिटल में जसविंदर सिंह भल्ला ने अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसविंदर सिंह भल्ला की तबीयत बीते कई दिनों से ठीक नहीं थी। ऐसे में इलाज के लिए जसविंदर भल्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फोटो क्रेडिट- जसविंदर सिंह भल्ला इंस्टाग्राम

जसविंदर सिंह भल्ला (Jaswinder Singh Bhalla) का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के पास मौजूद बलोगी के श्मशान घाट में होगा, जिसका तय समय दोपहर 12 बजे बताया जा रहा है। जसविंदर सिंह भल्ला के निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को तो क्षति पहुंची ही है, साथ ही उनके फैंस को भी काफी झटका लगा है। पंजाबी फिल्म्स के दर्शकों को अब दोबारा जसविंदर सिंह भल्ला की कॉमेडी और एक्टिंग फिल्मों में नहीं दिखाई देगी। बता दें कि जसविंदर सिंह भल्ला ने कई फिल्मों के जरिए लोगों को जमकर हंसाया और अपनी एक्टिंग का भी जबरदस्त परिचय दिया।

जसविंदर सिंह भल्ला (Jaswinder Singh Bhalla) ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से कई पंजाबी फिल्मों में जान फूंकने की कोशिश की है। इस लिस्ट में 'गड्डी चलती है छलांग मार के', 'कैरी ऑन जट्टा', 'जिंद जान' और 'बैंड बाजे' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। जसविंदर भल्ला ने जहां अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी तो वहीं फिल्मी करियर की शुरुात 'दुल्ला भट्टी' से की थी। फिल्मों में काम करने के अलावा जसविंदर भल्ला स्टेज परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं।

End Of Feed