साउथ मूवीज

केजीएफ के इस मशहूर एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, कांतारा के सेट पर आया था स्ट्रोक

Dinesh Mangluru Died: साउथ के फेमस स्टार दिनेश मंगलुरु( Dinesh Mangluru ) ने आज सुबह अंतिम सांस ली, वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह-सुबह अचानक उन्होंने दुनिया को अलविदा एख दिया। दिनेश की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। वह केवल 55 साल के थे।

FollowGoogleNewsIcon

Dinesh Mangluru Died: कन्नड अभिनेता दिनेश मंगलूर( Dinesh Mangluru ) का आज सुबह निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद उनका इलाज चल रहा था आज सुबह अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। साउथ के मशहूर एक्टर दिनेश की उम्र 55 साल थी। वह पिछले समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि सोमवार को उन्होंने जिंदगी की जंग के आगे हार मार ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। दिनेश मंगलुरु को केजीएफ में बॉम्बे डॉन के किरदार के लिए भी जाना जाता है।

Image Source: Book My Show

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार , दिनेश को कंतारा( Kantara) की शूटिंग के दौरान स्ट्रोक हुआ था । हालाँकि बेंगलुरु में इलाज के बाद शुरुआत में उनकी हालत में सुधार आ गया था , लेकिन पिछले हफ़्ते उन्होंने फिर से तबीयत खराब होने की शिकायत की और उन्हें अंकदक्कट्टे सुरेगोन अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय रिपोर्टों से यह भी पता चला कि उन्हें ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले एक साल से वे बीमारियों से परेशान थे और उनकी तबीयत खराब रहती थी। अभिनेता ने आज सुबह 3:30 बजे उडुपी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके जाने से इंडस्ट्री में शौक की लहर है।

दिनेश के परिवार में उनकी पत्नी भारती और दो बेटे पवन और सज्जन हैं। अभिनेता के परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि दिवंगत अभिनेता का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 8 बजे से लगगेरे स्थित उनके आवास पर जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा ताकि फैंसऔर शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।

End Of Feed