साउथ मूवीज

Exclusive: 'वॉर 2' के बाद इन दो फिल्मों से धमाल मचाएंगे जूनियर एनटीआर, 'देवरा 2' भी लिस्ट में शामिल

Jr NTR Upcoming Movies: साउथ के जाने-माने स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी धमाकेदार फिल्मों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच अब उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तो चलिए जानते हैं जूनियर एनटीआर किन-किन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं।
Jr NTR Upcoming Movies

Image Source: IMDb

Jr NTR Upcoming Movies: साउथ के जाने-माने स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों अपनी फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर खबरों में हैं। जूनियर एनटीआर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। अभी हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया हैं। अब इन सब के बीच जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्मों को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं जूनियर एनटीआर की दोनों फिल्मों के बारे में।

जूनियर एनटीआर इन दो फिल्मों पर शुरू करेंगे काम

एक्टर जूनियर एनटीआर एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह जूनियर एनटीआर की दो अपकमिंग फिल्में हैं। इसका खुलासा Zoom ने अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में किया है। सोर्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर दो बड़ी प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रहे हैं। पहला है 'केजीएफ' (KGF) फेम डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के साथ उनकी फिल्म, जिसका टाइटल 'ड्रैगन' (Dragon) बताया जा रहा है और दूसरा है 'देवारा: पार्ट 2' (Devara: Part 2)। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल के मुताबिक होगी। आपको बता दें कि 'देवरा: पार्ट 1' (Devara: Part 1) में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आए थे। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी।

जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में किया डेब्यू

जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है। जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। जूनियर एनटीआर की दोनों अपकमिंग फिल्मों को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited