साउथ मूवीज

अल्लू अर्जुन की दादी की पेद्दा कर्मा सेरेमनी में दुख बांटने पहुंचे पवन कल्याण-राम चरण, एक्टर के साथ नजर आया पूरा परिवार

Allu Kanakaratnam Pedda Karma Ceremony: साउथ के जाने-माने स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की दादी अल्लू कनकरत्नम (Allu Kanakaratnam) की पेद्दा कर्मा सेरेमनी में एक्टर का दुख बांटने एक्टर राम चरण (Ram Charan), चिरंजीवी (Chiranjeevi) और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) समेत ये सितारे पहुंचे। पेद्दा कर्मा सेरेमनी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Allu Kanakaratnam Pedda Karma Ceremony: साउथ के जाने-माने स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। अभी कुछ दिनों पहले अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम (Allu Kanakaratnam) का निधन हो गया था। इसके बाद से एक्टर काफी उदास नजर आ रहे हैं। अल्लू अर्जुन की दादी के निधन के बाद पेद्दा कर्मा सेरेमनी रखी गई। इस पेद्दा कर्मा सेरेमनी में साउथ के कई स्टार्स अल्लू अर्जुन का दुख बांटने पहुंचे। इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं पेद्दा कर्मा सेरेमनी में कौन-कौन से सितारे नजर आए।

Image Source: Allu Arjun

पेद्दा कर्मा सेरेमनी में नजर आए ये सितारे

अल्लू अर्जुन एक बार फिर से खबरों में आए गए। अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का 30 अगस्त को 94 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनकी पेद्दा कर्मा सेरेमनी के लिए पूरा अल्लू-कोनिडेला परिवार हैदराबाद में एकजुट हुआ। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरें में अल्लू अर्जुन के साथ राम चरण (Ram Charan), चिरंजीवी (Chiranjeevi) और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) समेत कई स्टार्स नजर आए। इस दौरन अल्लू अर्जुन के साथ उनके पिता और परिवार के और भी लोग दिखाई दिए। जिनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में कई स्टार्स अल्लू अर्जुन को गले लगाते हुए भी दिखाई दिए। इन तस्वीरों को अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। अल्लू अर्जुन ककी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में AA22xAA6 और पुष्पा 3 शामिल हैं। इन फिल्मों से साथ अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। अल्लू अर्जुन की इन तस्वीरों को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed