साउथ मूवीज

वरुण तेज के घर गूंजी किलकारी, पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने बेटे को दिया जन्म

Varun tej and Lavanya tripathi became parents: साउथ फिल्मों के स्टार एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी माता पिता बन गए हैं। लावण्या त्रिपाठी ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात से कपल के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस बात की जानकारी वरुण तेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है।
varun lavanya

Pic Credit- Varun Tej

Varun tej and Lavanya tripathi became parents: साउथ फिल्मों के स्टार एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। वरुण तेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट करते हुए बताया है कि वो पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ लावण्या त्रिपाठी ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात से कपल के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। शादी के लगभग 2 साल बाद, वरुण और लावण्या माता-पिता बने हैं। इस खबर से वरुण तेज और लावण्या के फैंस सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर..

वरुण और लावण्या ने इस साल की थी शादी

साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या के फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब वो अपने बेटे का चेहरा दिखाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि जताएंगे। वरुण और लावण्या ने नवंबर 2023 में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। वरुण ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी और लावण्या की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में लावण्या का बेबी बंप सबका ध्यान खींच रहा था। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'आपको और आपके परिवार को प्यार, खुशी और सौहार्द से भरी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। लोगों ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया था।

इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण तेज

बताते चलें कि साउथ एक्टर वरुण तेज एक इंडो-कोरियन हॉरर-कॉमेडी फिल्म में धमाल मचाने वाले हैं। इसे अभी VT15 कहा जा रहा है। मेकर्स जल्द ही फिल्म के नाम के बारे में जानकारी देंगे। वरुण एक्शन-कॉमेडी सीन्स के लिए ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब तक फिल्म की 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में वरुण एक जादूगर जैसे किरदार में नजर आएंगे। मालूम हो कि वरुण तेज ने एक से एक फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है। लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। उनकी कई मूवीज ओटीटी पर मौजूद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited