साउथ मूवीज

पवन कल्याण के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'उस्ताद भगत सिंह' का पोस्टर, माइकल जैक्सन स्टाइल में नजर आए ओजी एक्टर

Ustad Bhagat Singh First Look: ओजी स्टार पवन कल्याण( Pawan Kalyan) अपने फैंस के लिए एक और तोहफा लेकर हाजिर हो गए हैं। उनकी अपकमिंग मूवी उस्ताद भगत सिंह का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हुआ है। इस न्यू लुक में वह कमाल के दिख रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं पवन कल्याण की न्यू मूवी का लुक

FollowGoogleNewsIcon

Ustad Bhagat Singh First Look: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग मूवी 'उस्ताद भगत सिंह' चर्चा में बनी हुई है। आज एक्टर के जन्मदिन पर उनकी इसी फिल्म का दमदार पोस्टर रिलीज हुआ है। पवन कल्याण बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने एक्टर को जन्मदिन की खास बधाई दी है। आइए आपको दिखाते हैं पवन कल्याण की फिल्म का धमाकेदार पोस्टर

Image Source: Instagram

पवन कल्याण( Pawan Kalyan) ने अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म "उस्ताद भगत सिंह" का नया पोस्टर जारी करके एक बार फिर अपने फैंस को रोमांचित कर दिया है। यह लुक उनके जन्मदिन पर निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें उन्हें एक स्टाइलिश डांस पोज़ में दिखाया गया है।अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, मैथरी मूवी मेकर्स ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें पवन कल्याण डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। "स्टाइल, स्वैग और बॉक्स ऑफिस के उस्ताद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ - पावर स्टार पवन कल्याण #UstaadBhagatSingh फैंस के लिए एक दावत और दर्शकों के लिए एक खुशी होगी।" इससे पहले, 123 तेलुगु ने बताया था कि अगली निर्धारित फिल्म 6 सितंबर, 2025 को फिर से शुरू होगी। केवल एक छोटा सा हिस्सा बचा है, और एक बार यह पूरा हो जाने के बाद फिल्म पूरी हो जाएगी।

पवन कल्याण के साथ इस फिल्म में श्रीलीला मुख्य भूमिका में है। हाल ही में एक्ट्रेस राशि खन्ना भी फिल्म में जुड़ी है। पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म के कान्सेप्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

End Of Feed