Jailer 2: नेल्सन दिलीपकुमार ने रजनीकांत की जेलर 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- 'हमने स्क्रिप्ट पर काम...'

Image Source: Sun Pictures Youtube
Nelson Dilipkumar on Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी मेगा-हिट फिल्म जेलर (Jailer) के सीक्वल जेलर 2 (Jailer 2) को लेकर खबरों में हैं। फिल्म जेलर 2 को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ महीनों पहले फिल्म जेलर 2 का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इस वीडियो में रजनीकांत एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आए थे। इन सब के बाद अब फिल्म जेलर 2 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान फिल्म जेलर 2 को लेकर बात की है।
नेल्सन दिलीपकुमार ने कही ये बात
रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। फिल्म जेलर 2 के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान इसको लेकर बात की है। नेल्सन दिलीपकुमार ने कहा कि 'हमने स्क्रिप्ट पर काम किया है और हमें ये पसंद आई। शूटिंग खत्म होने तक मैं फिल्म के रिजल्ट के बारे में कुछ नहीं कह सकता। लेकिन उम्मीद है फैंस को भी ये पसंद आएगी।' इसके आगे नेल्सन दिलीपकुमार ने विजय सेतुपति के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विजय सेतुपति सर बहुत पसंद हैं। मेरी ख्वाहिश है कि मैं हर फिल्म में उनके साथ काम करूं। अनिरुद्ध ने भी मुझसे कहा, ‘तुम्हें विजय सेतुपति के साथ जरूर एक फिल्म करनी चाहिए।’ ये जल्दी ही होगा।'
'जेलर' में आए थे ये सितारे
नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जेलर 2 में रजनीकांत के साथ-साथ रजनीकांत (Rajinikanth), विनायकन (Vinayakan), रम्या कृष्णन (Ramya Krishnan), वसंत रवि (Vasant Ravi), मिरना मेनन (Mirnaa Menon), योगी बाबू (Yogi Babu), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), मोहनलाल (Mohanlal), शिवराजकुमार (Shivarajkumar) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जैसे स्टार्स नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited