साउथ मूवीज

Suriya 47: Jithu Madhavan की नेक्स्ट में कॉप अवतार में दिखेंगे Suriya !! दिसंबर में शुरू होगी शूटिंग

Suriya's Next Movie With Jithu Madhavan: साउथ सुपरस्टार सूर्या अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर छाए हुए हैं। लेटेस्ट जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक सूर्या को आने वाले दिनों में जीतू माधवन की नेक्स्ट मूवी में देखा जाएगा। इस मूवी में सूर्या एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Suriya's Next Movie With Jithu Madhavan: साउथ की फिल्मों के दमदार एक्टर सूर्या काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'करुप्पु' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सूर्या की यह मूवी इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस मूवी का निर्देशन आरजेबी ने किया है। फिल्म में सूर्या के साथ साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को अहम रोल में देखा जाएगा। सूर्या और तृषा के अलावा फिल्म में इंद्रांस, नट्टी सुब्रमण्यम, स्वसिका, शिवदा और अनघा मैया रवि सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे। सूर्या को लेकर अब को ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अभिनेता के हाथ डायरेक्टर जीतू माधवन की एक बड़ी फिल्म लगी है।

Image Source: Instagram/actorsuriya/

जीतू माधवन की नई फिल्म में सूर्या लीड रोल में नजर आएंगे, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को फिलहाल 'सूर्या 47' टाइटल दिया गया है। फिल्म में सूर्या को एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा जाएगा। जीतू माधवन ने इस साल फिल्म को दिसंबर में शुरू करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस फिल्म को शुरू करने की जानकारी साझा नहीं की गई है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या को आखिरी बार फिल्म 'रेट्रो' में देखा गया था। इस मूवी का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया था। इस रोमांटिक-एक्शन में सूर्या के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आई थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री भी फैन्स को बेहद पसंद आई थी। सिनेमाघरों के बाद मेकर्स ने इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन पेश किया था।

End Of Feed