साउथ मूवीज

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी से टक्कर लेगा 'कुलशेखर', गुलशन देवैया की फिल्म में धमाकेदार एंट्री

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को रिलीज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज दिखाई दे रहा है।अब फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने गुलशन देवैया का पोस्टर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है।
Kantara Chapter 1

Image Source: Instagram

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ( Rishabh Shetty) की अपकमिंग मूवी कांतारा पार्ट 1( Kantara Chapter 1) चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई की थी जिसके बाद फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था। फिल्म की शूटिंग तो लगभग पूरी हो चुकी है अब इसकी रिलीज का इंतजार है। फिल्म से लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। कांतारा चैप्टर 1 में नए किरदार की एंट्री हुई है। ये किरदार कोई और नहीं बल्कि "कुलशेखर" है जिसे बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया ने किया है। मेकर्स ने न्यू पोस्टर शेयर किया है।

मंगलवार को, कंतारा चैप्टर 1 के निर्माताओं ने फिल्म से गुलशन देवैया( Gulshan Devaiah) का दिलचस्प पहला लुक जारी किया और लिखा, " #KantaraChapter1 की दुनिया से गुलशन देवैया को 'KULASHEKARA' के रूप में पेश कर रहे हैं।" पोस्टर में गुलशन देवैया को कंतारा चैप्टर 1 में कुलशेखर के रूप में दिखाया गया है और यह उनके चरित्र के शाही और गहन सार को पूरी तरह से दर्शाता है। वह एक सुनहरे सिंहासन पर गंभीरता से बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो अधिकार जता रहा है। उन्होंने एक विशाल, जटिल रूप से डिज़ाइन किया गया शाही हेडपीस और सोने का हार पहना है जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं। वह लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं, उनका किरदार एकदम राजा जैसी वाइब दे रहा है। गुलशन के किरदार के पहले लुक ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म को देखने के लिए फैंस की बेताबी को और भी बढ़ा दिया है। फैंस फिल्म को लेकर सुपरएक्साइटिड लग रहे हैं।

21 जुलाई को, फिल्म के निर्माताओं ने ब्लॉकबस्टर कांतारा के प्रीक्वल की 250 दिनों की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की थी। निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा था कि कांतारा : चैप्टर 1 हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited