टीवी मसाला

तो इसलिए Jasmin Bhasin ने पहना था 'बुर्का', वायरल वीडियो का अली गोनी ने बताया सच, बोले- जो अनपढ़ लोग हैं...

Aly Goni Breaks Silence On Jasmin bhasin Wearing Burqa: टीवी के चर्चित एक्टर अली गोनी हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। गणपति महोत्सव से जुड़ा एक वीडियो उनका वायरल हुआ है, जिसमें वह गणपति बप्पा मौरेया न बोलने पर ट्रोल हो गए। उन्होंने इस मामले पर तो चुप्पी तोड़ी ही, साथ ही जैस्मिन भसीन के अबाया पहनने का भी सच बताया।

FollowGoogleNewsIcon

Aly Goni Breaks Silence On Jasmin bhasin Wearing Burqa: टीवी के चर्चित एक्टर अली गोनी ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में धाक जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन अली गोनी इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। गणपति सेलिब्रेशन के दौरान 'गणपति बप्पा मौरेया' न कहने पर अली गोनी ट्रोल हो गए। वहीं इसी बीच जैस्मिन भसीन का भी एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह एक मस्जित में अबाया पहने नजर आईं। इस मामले पर अब अली गोनी (Aly Goni) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के बुर्का पहनने का सच भी जाहिर किया। अली गोनी ने उन लोगों को भी फटकार लगाई, जो बगैर कुछ जाने उन्हें और जैस्मिन भसीन को ट्रोल कर रहे थे।

फोटो क्रेडिट- जैस्मिन भसीन, अली गोनी इंस्टाग्राम

अली गोनी (Aly Goni) ने फिल्मीज्ञान को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के "बुर्का' पहनने का सच बयां किया। एक्टर ने कहा, "तो ये जो अनपढ़ लोग हैं। मैं ये सोचकर हैरान हूं और कह रहा हूं कि इसलिए ट्रैवल करना बहुत जरूरी है। यात्रा का अनुभव लोगों को मिलना चाहिए, क्योंकि गंवार लोगों को समझ नहीं आ रहा हि को आबू धाबी है। वो शेख जायद मस्जिद है और वहां जो जाता है, उसे अबाया पहनकर ही जाना पड़ता है। वरना वहां जाने की अनुमति नहीं है। ये वहां का नियम है। तो जैस्मिन और मेरी बहन वहां गए तो उन्हें वहां घुसने नहीं दिया। इसलिए जैस्मिन ने वहां से अबाया खरीदा और उसे पहनकर अंदर गई। क्योंकि वो आबू धाबी टूरिज्म प्रमोट करने गई थी।"

अली गोनी (Aly Goni) यहीं नहीं रुके। उन्होंने ट्रोल्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि मैं जैस्मिन को लेकर मदीना गया था।" अली गोनी ने बताया कि एक वीडियो और वायरल हुआ था, जिसमें जैस्मिन भसीन पर आरोप लगा कि वह उनसे गणपति बप्पा मौरेया बोलने के लिए कह रही हैं और वह जानबूझकर नहीं कह रहे। अली गोनी ने इस बात से भी पर्दा उठाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं था।

End Of Feed