टीवी मसाला

अली गोनी ने क्यूं नहीं कहा था गणपती बप्पा मोरेया, कारण बताते हुए बोले 'धर्म इजाजत नहीं देता... '

Aly Goni Talks About Ganpati Controversy: टीवी एक्टर अली गोनी कुछ दिनों से बहुत ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं क्यूंकी उन्होंने 'गणपती बप्पा' का जयकारा नहीं लगाया थ। अब खुद अली ने इस बढ़ती हुई ट्रोलिंग पर फुल स्टॉप लगाते हुए सफाई दी जानिए क्या टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Aly Goni Ganpati Controversy

Image Source: Jasmin Bhasin Instagram

Aly Goni Talks About Ganpati Controversy: टीवी दुनिया के जाने माने एक्टर अली गोनी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सुर्खियों में बने रहते हैं। जैसा की आपको मालूम है अली गोनी पिछले कई दिनों से ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। गणपती विसर्जन के दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें जैस्मिन भसीन और निया शर्मा बप्पा की आरती गाते हुए नजर आए लेकिन अली गोनी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। पूजा के दौरान अली काफी असहज महसूस करते हुए नजर आए। ऐसे में लोगों ने अली को अपने निशाने पर लिया कि उन्होंने गर्लफ्रेंड जैस्मिन के धर्म का मान नहीं रखा। अब खुद अली गोनी ने इस ट्रोलिंग का जवाब दिया।

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अली गोनी (Aly Goni) कहते हैं 'जिस दिन ये चीज हुई उन्होंने सोचा नहीं था कि इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो सकता है। लोग जानते हैं कि मैं सब धर्मों का सम्मान करता हूँ। इतने खाली लोग हैं इस देश में मुझे पता नहीं था। अगर मुझे किसी धर्म का अपमान ही करना होता तो पूजा में इतना तयार होकर नहीं जाता। मैं पहली बार किसी पूजा में शामिल हुआ और इसलिए मैं वहाँ नहीं जाता क्यूंकी मुझे पता नहीं होगा कि क्या करना है और क्या नहीं।

अली गोनी अपने बचाव में आगे कहते हैं 'हम पूजा वगैरा नहीं करते, कुरान में लिखा हुआ है कि सब धर्मों का सम्मान करना चाहिए। अली का कहना था कि उनका धर्म ये कहने की इजाजत नहीं देता। हालांकि अब भी अली को लेकर लोग जहर उगल रहे हैं। बता दें अली और जैस्मिन पिछले कई सालों से एक दूजे को डेट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited