टीवी मसाला

Exclusive: Naagin 7 में पक्की हुई अविनाश मिश्रा की एंट्री? अब खुद जाकर बताई लोगों को सच्चाई

Avinash Mishra Talks About Naagin 7: टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा ने जूम टीवी/टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत की है। जब इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो सच में एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में नजर आएंगे? ऐसे में एक्टर ने इन रुमर्स की सच्चाई अपने फैंस को बताई।

FollowGoogleNewsIcon

Avinash Mishra Talks About Naagin 7: एकता कपूर का सुपर नैचुरल रियलिटी शो 'नागिन 7' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर वाले दिन ही एकता ने 'नागिन 7' की घोषणा कर डाली थी। इसके लिए मेकर्स ने छोटा सा प्रोमो भी फैंस संग शेयर किया था। ऐसे में खबरें उड़ने लगी थी कि अविनाश मिश्रा इस शो में लीड किरदार निभाएंगे। फैंस काफी उत्साहित हो गए कि 'बिग बॉस 18' के बाद एक्टर को फिर एक बाद छोटे परदे पर देखने को मिलेगा। अब इस बीच एक्टर अविनाश मिश्रा ने खुद टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रुमर्स का सच बताया।

Image Source: Avinash Mishra Instagram

टेली टॉक संग बातचीत में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने खुलासा किया कि उन्होंने 'नागिन 7' (Naagin 7) से जुड़े रुमर्स सुने और कई फंस द्वारा बनाए गए पोस्टर इंटरनेट पर देखे। हालांकि एक्टर ने साफ कर दिया कि उन्हे 'नागिन 7' अप्रोच नहीं हुआ है। एक्टर ने ना ही इन रुमर्स को स्वीकार किया और न ही इसे गलत बताया। इसे महज एक संयोग बताया वेब सीरीज 'क्योंकि प्यार से बंधे रिश्ते' नागिन 7 से ठीक पहले रैपअप हुआ था। अविनाश के इस बयान ने फैंस को कन्यूजन में डाल दिया है।

'नागिन 7' कि बात करें तो रुमर्स हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं विशाल पांडे का भी शो के लिए नाम सामने आया है। 'नागिन 7' कब रिलीज होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। साल 2015 में 'नागिन' फ्रेंचाइज कि शुरुआत हुई थी जिसमें पहले सीजन में मौनी रॉय नजर आईं थी। जो भी 'नागिन 7' के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

End Of Feed